पटना: 28 जून से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसके ठीक 4 दिन पहले प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने महाधरना का आयोजन किया है. इस धरने में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और कई अन्य नेता शामिल हुए. लेकिन, जनता और कार्यकर्ताओं की निगाहें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और नेता तेजप्रताप यादव को खोज रही हैं, जो नदारद हैं.
राबड़ी देवी और मीसा भारती भी नहीं थी मौजूद
इस प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को और मीसा भारती भी मौजूद नहीं दिखी. इन बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी का साफ प्रभाव महाधरने में दिखा. ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत, राज्य में सुखाड़ की स्थिति, कानून व्यवस्था और पेयजल संकट को लेकर राजद नेता प्रदर्शन पर बैठे हैं.
रामचंद्र पूर्वे जवाब से बचते दिखे
मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी यादव हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. तेजस्वी मानसून सत्र में विपक्ष की भूमिका जोर शोर से निभाएंगे. लेकिन, इस धरने में उनके ना होने का सवाल पूछने पर पूर्वे ने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि राजद बिहार के सभी 38 जिलों में धरना दे रही है.