पटनाः सीएम नीतीश कुमार आज अपना 70 वां जन्मदिन मान रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर राजनेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं संदेश मिलने शुरू हो गए हैं. सादगी से जन्मदिन मनाने वाले सीएम आज अपना बर्थ डे गांधी मैदान में सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मनायेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है.
सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में काम कर चुके पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कई मुद्दे पर सहयोग करने की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष ने बधाई संदेश में कहा है कि नीतीश कुमार स्वस्थ और दीर्घायु रहे. उनके जन्मदिन के अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग की अपेक्षा भी की है.
नीतीश को तेजस्वी की बधाई
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.'
-
आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।
">आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 29, 2020
जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 29, 2020
जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।
चुनावी बिगूल फुकेंगे नीतीश
बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज जेडीयू का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है. जिसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. चुनावी साल में नीतीश कुमार इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बिगुल फूंकेंगे. सीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कार्यकर्ता भी एड़ी-चोटी की जोर लगा रहे हैं.