ETV Bharat / state

विधायक और पदाधिकारियों को टास्क सौंपकर दिल्ली गए तेजस्वी - etv bihar

पटना में आरजेडी की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली रवाना हो गए. उम्मीद है कि वो लालू यादव को दिल्ली से वापस लेकर लौटेंगे.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:19 PM IST

पटनाः विधानसभा चुनाव के लिए बैठक के बाद अपने पदाधिकारियों और विधायकों को टास्क सौंपकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली रवाना हो गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ये अहम बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी की अगुवाई में RJD की बैठक, नेताओं को दशहरा बाद चुनावी क्षेत्रों में कैंप करने का मिला टास्क

जानकारी के मुताबिक दशहरा बाद तेजस्वी यादव लालू यादव के साथ पटना लौटेंगे और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने आज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि लालू यादव दिल्ली में हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी 2 दिन पहले पटना पहुंच चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव लालू यादव को लेकर पटना लौटेंगे. 20 अक्टूबर को लालू यादव के पटना लौटने का कार्यक्रम है और उसके बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू यादव के चुनाव प्रचार करने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

इधर बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में 16 अक्टूबर से चुनाव प्रचार में जुड़ जाने का निर्देश दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें अलग-अलग इलाकों में कैंप करने के लिए कहा है. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि 16 अक्टूबर से पार्टी के प्रमुख नेता अलग-अलग इलाकों में कैंप करेंगे. वहीं कांग्रेस को लेकर श्याम रजक ने कहा कि वह किस से चुनाव प्रचार कराएंगे यह उनका मामला है.

पटनाः विधानसभा चुनाव के लिए बैठक के बाद अपने पदाधिकारियों और विधायकों को टास्क सौंपकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली रवाना हो गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ये अहम बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी की अगुवाई में RJD की बैठक, नेताओं को दशहरा बाद चुनावी क्षेत्रों में कैंप करने का मिला टास्क

जानकारी के मुताबिक दशहरा बाद तेजस्वी यादव लालू यादव के साथ पटना लौटेंगे और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने आज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि लालू यादव दिल्ली में हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी 2 दिन पहले पटना पहुंच चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव लालू यादव को लेकर पटना लौटेंगे. 20 अक्टूबर को लालू यादव के पटना लौटने का कार्यक्रम है और उसके बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू यादव के चुनाव प्रचार करने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

इधर बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में 16 अक्टूबर से चुनाव प्रचार में जुड़ जाने का निर्देश दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें अलग-अलग इलाकों में कैंप करने के लिए कहा है. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि 16 अक्टूबर से पार्टी के प्रमुख नेता अलग-अलग इलाकों में कैंप करेंगे. वहीं कांग्रेस को लेकर श्याम रजक ने कहा कि वह किस से चुनाव प्रचार कराएंगे यह उनका मामला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.