ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी यादव- चुनाव के लिए यह सही वक्त नहीं, कोरोना को लेकर CM नीतीश से पूछे ये सवाल - कोरोनावायरस

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर चुनाव होते हैं. तो पूरी तरह साफ-सुथरे वातावरण में होना जरूरी है. परंपरागत तरीके से ही चुनाव होना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को रैली और डोर टू डोर चुनाव प्रचार की इजाजत देनी चाहिए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:43 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार की नीतीश सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव के लिए बिल्कुल भी उचित वक्त नहीं है. जब महामारी इतनी तेजी से फैल रही है. इस वजह से चुनाव को स्थिति सामान्य होने तक टाल दिया जाए.

CM नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार कोरोनावायरस से निपटने में बुरी तरह फेल हो गई है.हर तरफ कुव्यवस्था और असुरक्षा का आलम है. कोविड-19 क्राइसिस से निपटने में नीतीश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है.

'चुनाव से पहले संक्रमण पर स्थिति स्पष्ट करें CM'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कोरोना दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की आशंका है. ऐसी हालत में कम से कम मैं तो नहीं चाहूंगा कि चुनाव हो. इसके बावजूद अगर सीएम नीतीश कुमार चुनाव चाहते हैं, तो उन्हें पहले यह बताना होगा कि क्या कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है?

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव होते हैं तो पूरी तरह साफ-सुथरे वातावरण में होना जरूरी है. परंपरागत तरीके से ही चुनाव होना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को रैली और डोर टू डोर चुनाव प्रचार की इजाजत देनी चाहिए.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार की नीतीश सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव के लिए बिल्कुल भी उचित वक्त नहीं है. जब महामारी इतनी तेजी से फैल रही है. इस वजह से चुनाव को स्थिति सामान्य होने तक टाल दिया जाए.

CM नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार कोरोनावायरस से निपटने में बुरी तरह फेल हो गई है.हर तरफ कुव्यवस्था और असुरक्षा का आलम है. कोविड-19 क्राइसिस से निपटने में नीतीश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है.

'चुनाव से पहले संक्रमण पर स्थिति स्पष्ट करें CM'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कोरोना दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की आशंका है. ऐसी हालत में कम से कम मैं तो नहीं चाहूंगा कि चुनाव हो. इसके बावजूद अगर सीएम नीतीश कुमार चुनाव चाहते हैं, तो उन्हें पहले यह बताना होगा कि क्या कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है?

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव होते हैं तो पूरी तरह साफ-सुथरे वातावरण में होना जरूरी है. परंपरागत तरीके से ही चुनाव होना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को रैली और डोर टू डोर चुनाव प्रचार की इजाजत देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.