ETV Bharat / state

जावेद इकबाल, शगुन सिंह, अशोक गुप्ता RJD में शामिल, बोले तेजस्वी- सभी जाति के लोगों को देंगे टिकट - शगुन सिंह

चुनावी साल में नेताओं की दल बदली का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को कई जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी की सदस्यता ली है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:12 PM IST

पटना: चुनाव की आहट के साथ ही बिहार में दल बदल शुरू हो गया है. मंगलवार को बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू नेता जावेद इकबाल अंसारी ने जेडीयू छोड़ राजद की सदस्यता ली. इसके अलावा पूर्व जदयू नेता शगुन सिंह और बिहार के पूर्व डीजी अशोक गुप्ता ने भी राजद का दामन थाम लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति और धर्म के लोगों का टिकट देगी. बंटवारे में सभी का ध्यान रखा जाएगा. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 92 दिन हो चुके हैं लेकिन, अब तक मुख्यमंत्री जनता के बीच उनका हाल जानने नहीं गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं निकले सीएम तो बजवाएंगे ढोल
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 100 दिन तक मुख्यमंत्री बाहर नहीं निकलते तो वे हर जगह ढोल पिटवाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को मदद की जरूरत है लेकिन बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. उसमें करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन वह मजदूर जब ट्रेन से आते हैं तो उन्हें टिकट का भाड़ा देने को कहती है.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता

दिल्ली में रहकर भी हमने की लाखों की मदद- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम दिल्ली में रहकर भी लोगों की मदद करते रहे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में रहते हुए उन्होंने एक लाख मजदूरों तक मदद पहुंचाई. लेकिन बिहार के तमाम मंत्री कहीं नजर नहीं आए. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बहुत जल्द एनडीए में भगदड़ मचने वाली है. बता दें कि राजद दफ्तर में हुए मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री वृषण पटेल, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह भी मौजूद रहे.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता

पटना: चुनाव की आहट के साथ ही बिहार में दल बदल शुरू हो गया है. मंगलवार को बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू नेता जावेद इकबाल अंसारी ने जेडीयू छोड़ राजद की सदस्यता ली. इसके अलावा पूर्व जदयू नेता शगुन सिंह और बिहार के पूर्व डीजी अशोक गुप्ता ने भी राजद का दामन थाम लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति और धर्म के लोगों का टिकट देगी. बंटवारे में सभी का ध्यान रखा जाएगा. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 92 दिन हो चुके हैं लेकिन, अब तक मुख्यमंत्री जनता के बीच उनका हाल जानने नहीं गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं निकले सीएम तो बजवाएंगे ढोल
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 100 दिन तक मुख्यमंत्री बाहर नहीं निकलते तो वे हर जगह ढोल पिटवाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को मदद की जरूरत है लेकिन बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. उसमें करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन वह मजदूर जब ट्रेन से आते हैं तो उन्हें टिकट का भाड़ा देने को कहती है.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता

दिल्ली में रहकर भी हमने की लाखों की मदद- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम दिल्ली में रहकर भी लोगों की मदद करते रहे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में रहते हुए उन्होंने एक लाख मजदूरों तक मदद पहुंचाई. लेकिन बिहार के तमाम मंत्री कहीं नजर नहीं आए. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बहुत जल्द एनडीए में भगदड़ मचने वाली है. बता दें कि राजद दफ्तर में हुए मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री वृषण पटेल, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह भी मौजूद रहे.

patna
तेजस्वी यादव ने सौंपी सदस्यता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.