ETV Bharat / state

'कोरोना संक्रमण मामले में बिहार बन रहा है ग्लोबल हॉटस्पॉट' - patna news

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव लोगों की भलाई के लिए होता है और अभी चुनाव कराने से लोगों की जान को खतरा है. बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं है. अब ऐसा लग रहा है कि यह राज्य पूरी दुनिया और देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 11:04 AM IST

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी अब विस्फोटक होती जा रही है. हालात ये है कि मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं और कईयों की मौत भी हो रही है. इसी बीच राज्य में होने वाले विधानसभा चुवाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. आरजेडी महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ कोरोना संकट में चुनाव नहीं कराने की मांग कर रही है. वहीं सत्ताधारी जदयू और बीजेपी चुनाव के पक्ष में हैं.

लोगों को इस बीमारी से बचाना है प्राथमिकता
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि बिहार अब दुनिया में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है और इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो हालात और खराब होंगे. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को इस बीमारी से बचाना है ना कि चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना है.

'बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से मिलकर हमने अपनी बात रखी है. मेमोरेंडम दिया गया है. जिसमें ये कहा गया है कि यह सही वक्त नहीं है चुनाव कराने का. लोगों की जान पर खतरा है. ऐसी स्थिति में चुनाव को टालना चाहिए. जब लोक ही नहीं रहेगा तो तंत्र का क्या काम है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लोगों की भलाई के लिए होता है और अभी चुनाव कराने से लोगों की जान को खतरा है. बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं है. अब ऐसा लग रहा है कि यह राज्य पूरी दुनिया और देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना से 173 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 23 हजार के पार

'राष्ट्रपति शासन लगाने में कोई समस्या नहीं'
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप नहीं चाहते कि नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए चुनाव लड़ें. इस पर उन्होंने ने कहा कि हमारे चाहने से क्या होगा, अगर स्थिति ठीक नहीं है तो चुनाव कराना कहां तक जायज है. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होने की बात पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अगर राष्ट्रपति शासन लगाना होगा तो इसमें कोई समस्या नहीं है.

'जिसमें भी इंसानियत होगी वह चुनाव नहीं चाहेगा'
विपक्ष के जरिए चुनाव नहीं कराए जाने की मांग को एनडीए के घटक दल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सराहा है. चिराग ने अपने एक बयान में कहा है कि वह भी यही चाहते हैं कि चुनाव अभी ना हो. इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जिसमें भी इंसानियत होगी, मानवता होगी वह कभी नहीं चाहेगा कि चुनाव अभी है.

'चिराग ने मानवता के नाते किया हमारी मांगों का समर्थन'
एलजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि आप लोग खुद कयास लगाएं. उन्होंने तो इंसानियत के नाते हमारी मांगों का समर्थन किया है. उन्होने यह भी हम सब यही चाहते हैं कि चुनाव अभी ना हो. सुशील कमुार मोदी के जरिए ये कहना कि डरपोक लोग ही चुनाव नहीं चाह रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी बात छोड़ दीजिए.

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी अब विस्फोटक होती जा रही है. हालात ये है कि मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं और कईयों की मौत भी हो रही है. इसी बीच राज्य में होने वाले विधानसभा चुवाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. आरजेडी महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ कोरोना संकट में चुनाव नहीं कराने की मांग कर रही है. वहीं सत्ताधारी जदयू और बीजेपी चुनाव के पक्ष में हैं.

लोगों को इस बीमारी से बचाना है प्राथमिकता
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि बिहार अब दुनिया में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है और इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो हालात और खराब होंगे. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को इस बीमारी से बचाना है ना कि चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना है.

'बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से मिलकर हमने अपनी बात रखी है. मेमोरेंडम दिया गया है. जिसमें ये कहा गया है कि यह सही वक्त नहीं है चुनाव कराने का. लोगों की जान पर खतरा है. ऐसी स्थिति में चुनाव को टालना चाहिए. जब लोक ही नहीं रहेगा तो तंत्र का क्या काम है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लोगों की भलाई के लिए होता है और अभी चुनाव कराने से लोगों की जान को खतरा है. बिहार की सिचुएशन कंट्रोल में नहीं है. अब ऐसा लग रहा है कि यह राज्य पूरी दुनिया और देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना से 173 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 23 हजार के पार

'राष्ट्रपति शासन लगाने में कोई समस्या नहीं'
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप नहीं चाहते कि नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए चुनाव लड़ें. इस पर उन्होंने ने कहा कि हमारे चाहने से क्या होगा, अगर स्थिति ठीक नहीं है तो चुनाव कराना कहां तक जायज है. बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होने की बात पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अगर राष्ट्रपति शासन लगाना होगा तो इसमें कोई समस्या नहीं है.

'जिसमें भी इंसानियत होगी वह चुनाव नहीं चाहेगा'
विपक्ष के जरिए चुनाव नहीं कराए जाने की मांग को एनडीए के घटक दल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सराहा है. चिराग ने अपने एक बयान में कहा है कि वह भी यही चाहते हैं कि चुनाव अभी ना हो. इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जिसमें भी इंसानियत होगी, मानवता होगी वह कभी नहीं चाहेगा कि चुनाव अभी है.

'चिराग ने मानवता के नाते किया हमारी मांगों का समर्थन'
एलजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि आप लोग खुद कयास लगाएं. उन्होंने तो इंसानियत के नाते हमारी मांगों का समर्थन किया है. उन्होने यह भी हम सब यही चाहते हैं कि चुनाव अभी ना हो. सुशील कमुार मोदी के जरिए ये कहना कि डरपोक लोग ही चुनाव नहीं चाह रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी बात छोड़ दीजिए.

Last Updated : Jul 18, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.