ETV Bharat / state

शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल - तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे

शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे (Tejashwi Yadav Reached RJD Office) हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आधारभूत साक्षरता सूचकांक में बिहार निचले स्तर पर (Baseline Literacy Index Bihar on Lower) है, यह रिपोर्ट बताती है कि सीएम नीतीश कुमार के तमाम दावे झूठे हैं.

तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे
तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 4:23 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शादी के बाद आज पहली बार आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे (Tejashwi Yadav Reached RJD Office) हैं. जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और महिला संगठन की सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इश दौरान तेजस्वी ने कहा कि शादी हो गई, दावत खरमास के बाद होगी लेकिन अब जनता से किए गए वादे और अपना कमिटमेंट पूरा करने का वक्त है.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री!

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमने बेरोजगारों से वादा किया है और हम उनके लिए हर जिले में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जाएंगे और उसके बाद पटना में बेरोजगारी रैली भी करेंगे.

तेजस्वी यादव का बयान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीति आयोग की हर रिपोर्ट में बिहार देश में सबसे निचले स्थान पर है, इससे साबित होता है कि बिहार को बीजेपी और जेडीयू ने कितना पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि हर बात में यह हमारे आरजेडी के शासनकाल की बातें दोहराते हैं, लेकिन हमारे समय में कम से कम इतनी बदतर स्थिति नहीं थी.

ये भी पढ़ें: 'विशेष राज्य' को लेकर RJD का BJP पर तंज, कहा- 'सिर्फ जुमलेबाजी करती है सरकार'

"अभी फिलहाल जो भी रिपोर्ट आती है तो दुख होता है ये सुनकर कि बिहार हर सूचकांक में सबसे पिछड़ा है, गरीब है, यहां के युवा बेरोजगार हैं. कोई आईटी सेक्टर नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर खस्ता है. अपराध बढ़ रहे हैं. ये हमलोगों के लिए बड़ी चुनौती है. अब तो सरकार भी मान ली है कि कोई काम नहीं है और बिहार पीछे है"- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

आपको बताएं कि पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट (PM Economic Advisory Council Report) में बिहार सबसे निचले पायदान पर है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक कौशल कितना है. 41 संकेतकों वाले पांच आधार इसमें शामिल हैं. ये पांच आधार हैं- शैक्षणिक बुनियादी ढांचा, शिक्षा तक पहुंच, बुनियादी स्वास्थ्य, सीखने के परिणाम और शासन. इस रिपोर्ट में बड़े राज्यों की श्रेणी में पश्चिम बंगाल जहां सबसे ऊपर है, वहीं बिहार 18.23 अंक के साथ औसत से भी काफी नीचे है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शादी के बाद आज पहली बार आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे (Tejashwi Yadav Reached RJD Office) हैं. जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और महिला संगठन की सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इश दौरान तेजस्वी ने कहा कि शादी हो गई, दावत खरमास के बाद होगी लेकिन अब जनता से किए गए वादे और अपना कमिटमेंट पूरा करने का वक्त है.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री!

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. हमने बेरोजगारों से वादा किया है और हम उनके लिए हर जिले में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जाएंगे और उसके बाद पटना में बेरोजगारी रैली भी करेंगे.

तेजस्वी यादव का बयान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीति आयोग की हर रिपोर्ट में बिहार देश में सबसे निचले स्थान पर है, इससे साबित होता है कि बिहार को बीजेपी और जेडीयू ने कितना पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि हर बात में यह हमारे आरजेडी के शासनकाल की बातें दोहराते हैं, लेकिन हमारे समय में कम से कम इतनी बदतर स्थिति नहीं थी.

ये भी पढ़ें: 'विशेष राज्य' को लेकर RJD का BJP पर तंज, कहा- 'सिर्फ जुमलेबाजी करती है सरकार'

"अभी फिलहाल जो भी रिपोर्ट आती है तो दुख होता है ये सुनकर कि बिहार हर सूचकांक में सबसे पिछड़ा है, गरीब है, यहां के युवा बेरोजगार हैं. कोई आईटी सेक्टर नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर खस्ता है. अपराध बढ़ रहे हैं. ये हमलोगों के लिए बड़ी चुनौती है. अब तो सरकार भी मान ली है कि कोई काम नहीं है और बिहार पीछे है"- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

आपको बताएं कि पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट (PM Economic Advisory Council Report) में बिहार सबसे निचले पायदान पर है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक कौशल कितना है. 41 संकेतकों वाले पांच आधार इसमें शामिल हैं. ये पांच आधार हैं- शैक्षणिक बुनियादी ढांचा, शिक्षा तक पहुंच, बुनियादी स्वास्थ्य, सीखने के परिणाम और शासन. इस रिपोर्ट में बड़े राज्यों की श्रेणी में पश्चिम बंगाल जहां सबसे ऊपर है, वहीं बिहार 18.23 अंक के साथ औसत से भी काफी नीचे है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.