पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर शाम जेपी एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं, इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 पर कुछ कुछ न कहते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा. उन्होंने मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो चुनाव के समय में भी कहा था कि भारत से आरक्षण को खत्म करो ये आरएसएस का एजेंडा है. आज भी आरएसएस के लोग इस तरह के बयान देते हैं और हम लोग शुरू से उनके बयानों पर निंदा करते रहे हैं. आरएसएस आज भी अपने एजेंडे पर कायम है और बार-बार आरक्षण को हटाने को लेकर बात कर रहा है.
अब मैं आ गया हूं- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि मोहन भागवत ऐसा बयान देकर निश्चित ही अपने एजेंडे को लागू करना चाहते हैं, देश से आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, तो इस बाबत उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब मैं आ गया हूं, इस बारे में आप लोगों से बातचीत होती रहेगी.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए थे. वहीं, पटना पहुंचे तेजस्वी ने अपने उसी ट्वीट की बातों को दोहारते हुए प्रतिक्रिया दी है.