ETV Bharat / state

तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? - Tejashwi Yadav on Liqour bottle in bihar assembly

शराब को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल (Liqour bottle in bihar assembly) मिलने के बाद एक बार फिर सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है. विपक्ष के नेता इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:44 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के दूसरे दिन आज सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) को महंगाई से लेकर शराबबंदी तक के मुद्दों पर घेरा. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया कि आखिर बिहार विधानसभा परिसर के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) ने पूछा कि, 'आखिर बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए. हमने शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर देखी है. नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है. मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें कि आज मंगलवार को विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलीं. इसकी भनक मीडिया को लग गयी. जहां पर राजद के तमाम नेता भी पहुंच गए. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे. बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिलने के बाद हंगामा मच गया है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफे (Tejashwi demands resignation from Nitish) की मांग कर दी.

बयान देते हुए तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

इससे पहले राबड़ी देवी ने भी सदन में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ परिषद के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही शराबबंदी कानून को लेकर सरकार को घेरा. मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि अपराध और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हम सरकार को सदन में घेरेंगे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के दूसरे दिन आज सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) को महंगाई से लेकर शराबबंदी तक के मुद्दों पर घेरा. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया कि आखिर बिहार विधानसभा परिसर के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) ने पूछा कि, 'आखिर बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए. हमने शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर देखी है. नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है. मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें कि आज मंगलवार को विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलीं. इसकी भनक मीडिया को लग गयी. जहां पर राजद के तमाम नेता भी पहुंच गए. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे. बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिलने के बाद हंगामा मच गया है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफे (Tejashwi demands resignation from Nitish) की मांग कर दी.

बयान देते हुए तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

इससे पहले राबड़ी देवी ने भी सदन में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ परिषद के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही शराबबंदी कानून को लेकर सरकार को घेरा. मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि अपराध और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हम सरकार को सदन में घेरेंगे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 30, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.