रांची/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. उन्होंने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. लालू यादव से मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य के आधार पर बेल के लिए कोर्ट में पीटिशन डाला गया है. अगर बेल मिल जाता है, तो हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए ले जा सकते हैं.
जेल प्रशासन से मिली विशेष अनुमति
तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल प्रशासन से मिली विशेष अनुमति के आधार पर वो रविवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि शनिवार को मिलने का दिन होता है. जिसमें तीसरा नाम मेरा ही था. लेकिन समय पर विमान नहीं पहुंच पाने के कारण मैं नहीं मिल पाया. इसीलिए परिवार के सदस्य होने के नाते जेल मैनुअल के प्रावधान के अनुसार हमने जेल प्रशासन से विशेष अनुमति ली. जिसके बाद वो लालू यादव से मिलने पहुंचे.
गठबंधन पर जल्द होगा फैसला
गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही गठबंधन पर फैसला होगा. जिसके बाद इसकी जानकारी पार्टी की तरफ से नियमपूर्वक दिया जाएगा. उन्होंने पीओके में हुए हमले को लेकर कहा कि भारतीय सेना के साथ हम और हमारी पार्टी हमेशा रही है. लेकिन सेना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.