पटना: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है. गोपालगंज में आरजेडी नेता के घर पर हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. बुधवार को तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार सरकार को अपराधियों की धर पकड़ के लिए कल शाम तक का समय दिया है. तेजस्वी ने कहा कि अगर आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ पटना से गोपालगंज तक मार्च करेगी.
गोपालगंज गोलीकांड को लेकर आक्रोशित तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपी विधायक अमरेंद्र पांडेय को बचाने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने जदयू विधायक की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने अपराधियों को छूट दे रखी है. लॉकडाउन इसलिए लगाया गया था ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. लेकिन यहां लॉकडाउन की आड़ में जदयू विधायक लोगों की जान ले रहे हैं.
नीतीश के चहेते विधायक पर लगी कई धाराएं- तेजस्वी
- तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी बताएं कि विधायक को बचाने का काम कर रही है कि नहीं? विधायक के ऊपर कई अपहरण से लेकर कई मामले दर्ज हैं.
- जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरसंहार कर रहे हैं.
- नीतीश जी के इशारे पर विपक्ष को चुनौती दी जा रही है.
- कल शाम तक विधायक गिरफ्तार नहीं होता है, तो आरजेडी के विधायक और कार्यकर्ता गोपालगंज तक मार्च करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और आवाज उठाएंगे.
- विपक्ष ने दो महीने तक सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया है.
- नजरबंदी और बचाने का खेल चलने वाला नहीं है. विधायक की गिरफ्तारी करें.
- जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते अगर, जन अधिकार पर खतरा होता है. तो हम अपने घरों पर बैठेंगे नहीं. लोगों के लिए लड़ेंगे.
- पुलिस की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द विधायक की गिरफ्तारी करें.
- विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रही है. तेजस्वी यादव के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम और शक्ति यादव मौजूद रहे.