पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार में बेरोजगारी का आलम ये है कि अब बीटेक, एमटेक और डॉक्ट्रेट की डिग्री वाले भी माली और चपरासी की नौकरी के लिये आवेदन दे रहे हैं. इसके लिये सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जिम्मेदार हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा में माली और चपरासी जैसे लगभग 200 पदों के लिये साढे पांच लाख आवेदन दिया गया है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुऐ कहा कि बिहार की जो बदहाल स्थिति है ये आंकड़ा उसकी तस्वीर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब एमबीए, बीटेक और ऊंची डिग्री धारियों को माली और चपरासी बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा बयान- BJP से समझौता करता तो मैं CM होता, सुमो डीप्टी CM
तेजस्वी ने सुशील मोदी पर कसा तंज
उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोग रात के अंधेरे में अच्छे काम होने की बात करते हैं. इस तरह के बयान पर मुख्यमंत्री का चुप्पी साधना इस बात का प्रतीक है कि उन्हें बिहार की जनता की कोई फिक्र नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज आरजेडी ने नियोजित शिक्षकों का मामला उठाया था. उनके समान वेतन को लेकर आरजेडी के सदस्यों ने कार्य स्थगन भी दिया था. लेकिन सरकार ने चर्चा नहीं कराई.