पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर उपचुनाव (By Election in Bihar) हो रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दोनों सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 साल के शासनकाल में हुए काम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कन्हैया के बिहार आते ही कांग्रेस ने दिखाया दम, कहा- लोकसभा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव
इसी क्रम में तेजस्वी ने कुशेश्वरस्थान की एक टूटी हुई सड़क की वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है. अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, " 16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में एक बार सड़क मार्ग से घूमकर देख लें. अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहें! वो जनता और सच्चाई से डरते हैं. इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं."
-
16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है। pic.twitter.com/l3cms4OYF0
">16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2021
वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है। pic.twitter.com/l3cms4OYF016 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2021
वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है। pic.twitter.com/l3cms4OYF0
बात दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हो रहे चुनाव में राजद और जदयू के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर हो रही है. दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है. कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. दोनों सीटों पर एनडीए, राजद और कांग्रेस के नेता पूरे मदखम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'उपचुनाव के लिए RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग, NDA का वोट काटने के लिए है खेला'