पटनाः स्मार्ट सिटी के नाम पर इन दिनों राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पटना के आयकर गोलंबर पर फल मंडी दुकानदारों के समर्थन में पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि यह मार्केट भी लालू यादव ने बनवाया था और अब इसे भी तोड़ने की साजिश हो रही है. लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे.
![tejashwi yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4253047_piccc.jpg)
दुकानदारों में समाया उजड़ने का डर
फल मंडी दुकानदारों को आशंका है कि जिला प्रशासन अतिक्रमण या स्मार्ट सिटी निर्माण के नाम पर इस मंडी पर भी बुलडोजर चलवा सकता है. उन्हें आशंका है कि बिना नोटिस दिए हुए भी प्रशासन ऐसी कार्रवाई कर सकता है. मौके पर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फल दुकानदारों की आशंका पर कहा कि यह सभी दुकानदार वर्षों से यहां पर हैं. यह जगह इन्हें लालू यादव ने दी थी.
अखबार में छपी खबरों का दिया हवाला
दो दिन पहले अखबार में छपी खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस मार्केट को भी तोड़ने की आशंका इन फल दुकानदारों को है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को पहले यह बताना पड़ेगा कि आखिर किसके आदेश से फल मंडी को हटाने की बात हो रही है. अगर किसी को कहीं से हटाते हैं तो उससे पहले उनके लिए जगह चिन्हित करनी होगी. ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके.
![tejashwi yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4253047_picc.jpg)
दूध मंडी पर भी चला था बुल्डोजर
मालूम हो कि इससे पहले 21 अगस्त को पटना के दूध मंडी पर बुल्डोजर चलाया गया था. जिसका वहां के स्थानीय दूध व्यापारियों ने विरोध किया था. उनके समर्थन में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेज प्रताप धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद प्रशासन को उन्हें दूसरी जगह जमीन देने का लिखित आश्वासन देना पड़ा था. इसके बाद धरने को खत्म किया गया था. जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दूध मंडी को पटना स्टेशन के ही आसपास के इलाके में बनाया जाएगाा.