पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है. चुनाव परिणाम के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जनता मालिक है. दिल्ली की जनता ने फैसला दे दिया है. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और जेडीयू को नकार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने दिल्ली में अपना जवाब दे दिया है तो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बिहार में डबल इंजन के सरकार होने से क्या फायदा मिला है.
आम बजट में बिहार को क्या मिला?
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मोदी और केंद्र सरकार को बजट के लिए धन्यवाद दे रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि आम बजट में बिहार को क्या कुछ स्पेशल मिला है. क्या बिहार को कोई शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा पैकेज मिला, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ा पैकेज मिला या फिर बिहार में नए कल-कारखाने खोले गए. जनता डबल इंजन की सरकार से जवाब मांग रही है.
ये भी पढ़ें: शेल्टर होम मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद, तेजस्वी बोले- ये तो होना ही था
'दिल्ली जीत में पीके का कोई हाथ नहीं'
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर कहीं भी जाते हैं तो एक वॉलिंटियर के रूप में काम करते हैं. जहां वह देखते हैं कि सूर्योदय होने वाला है, वहीं चले जाते हैं. अगर दिल्ली में केजरीवाल की जीत हुई है तो वह जनता की जीत है, पीके का उसमें कोई रोल नहीं है.