ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने निकले तेजस्वी ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- अब तो घर से निकलिए - बाढ़ प्रभावित इलकाों का जायजा लेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने मांग की है बाढ़ के हालात के देखते हुए सरकार ज्याजा से ज्यादा राहत शिविर खुलवाए. ताकि, प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके. खुद सीएम को अपने आवास से बाहर निकल कर बाढ़ का जायजा लेना चाहिए. बाढ़ प्रभावित जिलों का सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करें.

patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:09 AM IST

पटना: बिहार में इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं. नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश से उत्तरी बिहार की अधितरक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कई जिलों में तटबंध टूटने से लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी यादव आज चंपारण के दौरे पर हैं. वह पूर्वी चंपारण की सुगौली में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 40 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों के पास ना तो राशन है और ना ही रहने को घर है क्योंकि सरकार की तरफ से सिर्फ 19 राहत शिविर चलाया जा रहा है. जिसमें महज कुछ हजार लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वे खुद चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री पिछले 136 दिन से घर से बाहर नहीं निकले हैं, यह बहुत खेद की बात है.

देखें रिपोर्ट

बाढ़ पीड़ितों को मिले 20 हजार की आर्थिक मदद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को हालात को समझते हुए तुरंत बाहर निकलना चाहिए. सीएम को हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेना चाहिए ताकि लोगों तक सही राहत पहुंच सके. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में अविलंब 20 हजार रुपये देने की सरकार से मांग की है.

पटना: बिहार में इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं. नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश से उत्तरी बिहार की अधितरक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कई जिलों में तटबंध टूटने से लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी यादव आज चंपारण के दौरे पर हैं. वह पूर्वी चंपारण की सुगौली में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 40 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों के पास ना तो राशन है और ना ही रहने को घर है क्योंकि सरकार की तरफ से सिर्फ 19 राहत शिविर चलाया जा रहा है. जिसमें महज कुछ हजार लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वे खुद चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री पिछले 136 दिन से घर से बाहर नहीं निकले हैं, यह बहुत खेद की बात है.

देखें रिपोर्ट

बाढ़ पीड़ितों को मिले 20 हजार की आर्थिक मदद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को हालात को समझते हुए तुरंत बाहर निकलना चाहिए. सीएम को हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेना चाहिए ताकि लोगों तक सही राहत पहुंच सके. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में अविलंब 20 हजार रुपये देने की सरकार से मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.