पटनाः बिहार विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चीनी मिल से संबंधित सवाल पूछा. तेजस्वी ने समस्तीपुर, सकरी चीनी मील से संबंधित सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार नोटिस भेज रही है और 20 करोड़ का स्क्रैप बेंच लिया गया. सदन में तेजस्वी ने पूछा कि जमीन मालिक भूमि को क्यों बेंच रहे हैं?
नेता प्रतिपक्ष के सवाल का गन्ना उद्योग मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने सदन में बताया कि तीन इकाइयों का मामला न्यायालय में है. बाकी का इसी माह की 5 तारीख को एग्रीमेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि न्यायालय में केस लंबित होने की वजह से देरी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि 7 चीनी मील का स्क्रैप 20 करोड़ में बेंच दिया गया. ऐसा क्यों हुआ और ये पैसे कहां गए? इस पर विस अध्यक्ष ने मंत्री को कहा कि आप इस मामले की जांच कराइए. आसन ने कहा कि जो अधिकारी बरगलाने की कोशिश करें उस पर सख्त कार्रवाई करें.
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट तेजस्वी यादव ने कहा कि कैसे-कैसे लोगों को मंत्री बना दिया गया है. इसपर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जतायी. वहीं, विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया.