पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार वोट के लिए साड़ी और शराब बटवा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- 'तेजस्वी CBI हैं या ISI','CM नीतीश की खुफिया जानकारी' वाले बयान पर BJP ने पूछा सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल जो हमने शिकायत की थी, उस पर तो कार्रवाई की गई है लेकिन दिलीप कुमार झा अब भी दरभंगा के एजी कार्यालय में कार्यरत हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि 'कौन है वह शक्तिमान जिसने दिलीप कुमार झा को इतने आरोपों के बावजूद वहां डिप्यूट किया'? इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.
लालू यादव के चुनावी मैदान में उतरने के बाद एनडीए के द्वारा तेजस्वी के डर जाने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी में ना रहे कि हम लोग हार के डर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी ने कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि दोनों सीटें हम जीत रहे हैं. उपचुनाव में नीतीश कुमार वोट के लिए महिलाओं को साड़ी बंटवा रहे हैं. नीतीश कुमार का कैरेक्टर उजागर हो रहा है. यह लड़ाई जनता बनाम सरकार की हो गई है.
इसे भी पढे़ं- नीतीश के 'लालू राज' पर वार से बौखलाए तेजस्वी, कहा- बासी पन्नों को मत सूंघाइए.. वर्तमान में बात कीजिए साहब!
इतना ही नहीं तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने के लिए आलम ये हो गया है कि महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांटी जा रही है. थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं. मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि कई एमएलसी चुनाव प्रचार-प्रसार खत्म होने के बाद भी वहां डटे हुए हैं. एमएलसी और यहां तक कि डिप्टी स्पीकर भी पैसा बांट रहे हैं और छठ के नाम पर साड़ी बांटी जा रही है. अपनी इज्जत बचाने के लिए नीतीश कुमार ये सब बटवा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि इस बार बेईमानी नहीं चलने देंगे. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि इस बार चाहे आप जो कुछ भी कर लीजिए, आपकी हार तय है.