ETV Bharat / state

तेजस्वी का राज्यवासियों को खुला खत, 10 बिंदुओं का दिया सुझाव

तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों के लिए कोरोना कहर के मद्देनजर एक खुला खत लिखा है. उन्होंने कहा कि शासकीय विफलताओं द्वारा आमंत्रित कोरोना महामारी की दूसरी लहर इंसानों पर कहर बन कर टूट रही है. लोगों से अपील कर कहा 'मानवता पर आए इस खतरे का हमने आपसी सहयोग, सक्रियता, साहस, सतर्कता और जागरूकता के साथ सामना करना है. एक दूसरे का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और बचाव के उपायों को अपनाएं.

PATNA
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:10 PM IST

पटना: बिहार में अनियंत्रित हुए कोरोना संक्रमण के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. नेता प्रतिपक्ष कोरोना की बिगड़ती स्थिति और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी ने लोगों से अपील कर कहा कि वे खुद सावधानी बरतें ताकि वर्तमान परिस्थितियों से बिहार जल्द बाहर निकल सके.

ये भी पढ़ें....ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियां

'शासकीय विफलताओं द्वारा आमंत्रित कोरोना महामारी की दूसरी लहर इंसानों पर कहर बन कर टूट रही है. बिहार की बदहाल स्वास्थ्य संरचना, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सकों और आपातकालीन जरूरतों और चिकित्सीय सुविधाओं की भारी कमी से आप भली भांति अवगत है. राज्य के अस्पतालों में दवा, बेड, ऑक्सीजन और ईलाज का घोर अभाव है. यही वजह है, चारों ओर लाशों के ढ़ेर लगे हैं. कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़ों को भी छुपाया जा रहा है'.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें....कटिहार : कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, अधिकारी माइक से कर रहे हैं अपील

तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि मानवता पर आए इस खतरे का हमें आपसी सहयोग, सक्रियता, साहस, सतर्कता और जागरूकता के साथ सामना करना है. एक दूसरे का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और बचाव के उपायों को अपनाएं. संक्रमित होने के बाद उपचार कराने से बेहतर है हम संक्रमित ना होने के उपायों पर ध्यान दें.

तेजस्वी ने संक्रमण से बचने के बताए उपाय:

1. कोरोना के खिलाफ जंग में हम सब भी रक्षक है.
2. घबरायें नहीं, लक्षण दिखने और ससमय रिपोर्ट आने पर निरंतर चिकित्सकों से परामर्श लेते रहें.
3. घर में रहना सबसे आसान उपाय है. दुआ और दवा भी यही है. किसी गैर जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर ना निकलें.
4. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतें. महामारी के इस संकट काल में शादी-ब्याह, सामूहिक भोज, मुंडन-जनेऊ, सभा इत्यादि सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दें.
5. हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखें.
6. अपने हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवाश से धोते रहें.
7. मास्क का प्रयोग अवश्य करें. मास्क ना हो तों गमछे या रूमाल का प्रयोग कर सकते हैं.
8. महिलाएं साफ़ दुपट्टा, चुन्नी या रूमाल को मास्क के रूप में प्रयोग कर सकती हैं.
9. बच्चों और बड़े- बुज़र्गों का विशेष ध्यान रखें, उन्हें बचाव के उपाय समझाएं.
10. कोरोना से लड़ना सबकी ज़िम्मेदारी है. सभी ईमानदारी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं. प्रण लें कि हर नियम का पालन करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हर बिहारी के लिए ये कठिन परीक्षा की घड़ी है. हम हमेशा मुसीबतों से लड़कर जीतें है. हमारा हिम्मत, हौसला और सही फैसला ही बेहतर परिणाम लाएगा. हम इस बार भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बरती हर सावधानी, अपनाया हुआ बचाव का हर उपाय और नियमों का पालन ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी.

पटना: बिहार में अनियंत्रित हुए कोरोना संक्रमण के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. नेता प्रतिपक्ष कोरोना की बिगड़ती स्थिति और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी ने लोगों से अपील कर कहा कि वे खुद सावधानी बरतें ताकि वर्तमान परिस्थितियों से बिहार जल्द बाहर निकल सके.

ये भी पढ़ें....ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियां

'शासकीय विफलताओं द्वारा आमंत्रित कोरोना महामारी की दूसरी लहर इंसानों पर कहर बन कर टूट रही है. बिहार की बदहाल स्वास्थ्य संरचना, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सकों और आपातकालीन जरूरतों और चिकित्सीय सुविधाओं की भारी कमी से आप भली भांति अवगत है. राज्य के अस्पतालों में दवा, बेड, ऑक्सीजन और ईलाज का घोर अभाव है. यही वजह है, चारों ओर लाशों के ढ़ेर लगे हैं. कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़ों को भी छुपाया जा रहा है'.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें....कटिहार : कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, अधिकारी माइक से कर रहे हैं अपील

तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि मानवता पर आए इस खतरे का हमें आपसी सहयोग, सक्रियता, साहस, सतर्कता और जागरूकता के साथ सामना करना है. एक दूसरे का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और बचाव के उपायों को अपनाएं. संक्रमित होने के बाद उपचार कराने से बेहतर है हम संक्रमित ना होने के उपायों पर ध्यान दें.

तेजस्वी ने संक्रमण से बचने के बताए उपाय:

1. कोरोना के खिलाफ जंग में हम सब भी रक्षक है.
2. घबरायें नहीं, लक्षण दिखने और ससमय रिपोर्ट आने पर निरंतर चिकित्सकों से परामर्श लेते रहें.
3. घर में रहना सबसे आसान उपाय है. दुआ और दवा भी यही है. किसी गैर जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर ना निकलें.
4. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतें. महामारी के इस संकट काल में शादी-ब्याह, सामूहिक भोज, मुंडन-जनेऊ, सभा इत्यादि सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दें.
5. हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखें.
6. अपने हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवाश से धोते रहें.
7. मास्क का प्रयोग अवश्य करें. मास्क ना हो तों गमछे या रूमाल का प्रयोग कर सकते हैं.
8. महिलाएं साफ़ दुपट्टा, चुन्नी या रूमाल को मास्क के रूप में प्रयोग कर सकती हैं.
9. बच्चों और बड़े- बुज़र्गों का विशेष ध्यान रखें, उन्हें बचाव के उपाय समझाएं.
10. कोरोना से लड़ना सबकी ज़िम्मेदारी है. सभी ईमानदारी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं. प्रण लें कि हर नियम का पालन करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हर बिहारी के लिए ये कठिन परीक्षा की घड़ी है. हम हमेशा मुसीबतों से लड़कर जीतें है. हमारा हिम्मत, हौसला और सही फैसला ही बेहतर परिणाम लाएगा. हम इस बार भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बरती हर सावधानी, अपनाया हुआ बचाव का हर उपाय और नियमों का पालन ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.