पटनाः एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जन्मदिन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. वो मजबूती के साथ खड़े रहें हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जन्मदिन है. दूसरे चरण का प्रचार प्रसार के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है.
सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी और हमारे परिवार की चिराग पासवान के साथ पूरी सहानुभूति है. हमने पहले भी कहा है कि यह दौर चिराग पासवान के लिए बहुत कठिन दौर है. भगवान उन्हें मजबूत रखें और वो आगे बढ़ें.
तेजस्वी यादव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी दोनों को श्रद्धांजलि दी.
दिली मुबारक बाद के क्या हैं मायने
बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई मुद्दों पर चिराग पासवान के फेवर में खड़े नजर आए हैं. दोनों एक दूसरे पर सीधा प्रहार करने से भी बचते रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर दिली मुबारक बाद देकर तेजस्वी यादव ने राजनीतिक विशलेषकों को इसका मतलब ढूंढने के लिए एक बार फिर असमंजस में डाल दिया है.