पटना: बिहार में छठ के समापन के बाद अचानक बढ़ते अपराध ग्राफ को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी पर ट्वीट हमला को आरजेडी ने सही ठहराया है तो वहीं बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है.
तेजस्वी यादव का Tweet
"आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, देखिए, छठ के पावन पर्व पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने कैसा तांडव मचा रखा है? कठपुतली मात्र मुख्यमंत्री जी से जनता सवाल ही नहीं पूछना चाहती क्योंकि जनता ने उन्हें बुरी तरह नकारा है। महान जनता पूछना चाहती है कि इस महाजंगलराज का महाराजा कौन है?"
तेजस्वी के tweet पर आरजेडी
आरजेडी ने तेजस्वी के tweet को सही करार दिया है.उन्होंने आगे सरकार से सवालिया लहजे में पूछा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु कुमार के भाई द्वारा बेतिया में एक दुकानदार को पिटाई के बाद अभी तक उन पर FIR दर्ज क्यों नहीं हुआ है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनाने में सहयोग करने वाले पीएम मोदी बताए कि अब बिहार में बढ़ता जा रहा जंगलराज का महाराज कौन है. चुनाव में आपने बिहार की जनता से कहा था कि अगर महागठबंधन को वोट करोगे तो जंगलराज का युवराज फिर से आ जाएंगा.'-एजाज अहमद, वरिष्ठ राजद नेता
'बिहार में कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं है. इसको लेकर सरकार जरूर चिंतित है .बिहार में सुशासन की सरकार कायम है. सरकार ने इसको लेकर संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं. जल्द ही स्थिति को नियंत्रित करके अपराधियों पर जरूरी कार्रवाई होगी. ताकि अपराध करने के पहले उनमें भय व्याप्त हो.'- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने
सोमवार से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है. जिस तरह से आरजेडी हर मोर्चे पर सत्ता पक्ष को घेर रहा है जाहिर सत्र के भी हंगामेदार होने के पूरे आसार बन गये हैं.