रांची/पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वो शुक्रवार शाम ही पटना से रांची पहुंच गए थे. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. इस मुलाकात के दौरान पार्टी को मजबूत बनाने से लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव पर भी बात होगी.
एकजुट होकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव- तेजस्वी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी झारखंड में भी आरजेडी की बुनियाद को मजबूत करने में लगे हैं. शुक्रवार शाम रांची पहुंचने के बाद तेजस्वी ने कहा कि पिछले चुनाव में समीकरण खराब होने की वजह से बीजेपी जीती थी. लेकिन इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि हम सब अपने ईगो को दरकिनार कर एकजुट होकर चुनाव लड़े. तेजस्वी ने कहा कि वह खुद सभी नेताओं से बात करेंगे और मजबूत उम्मीदवार को ही टिकट दिलाने की कोशिश की जाएगी.
'झारखंड में है पूंजीपतियों की सरकार'
वहीं, झारखंड के सीएम पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. बीजेपी की सरकार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी है और क्राइम ग्राफ में इजाफा हुआ है क्योंकि सरकार के संरक्षण में गुंडाराज और माफिया राज चल रहा है. आरजेडी नेता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते 4 सालों में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुछ नहीं किया.