पटनाः राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के वादों की और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में रोजगार की बहार है. शिक्षा विभाग ने रिकॉर्ड 70 दिनों के अन्दर 2 लाख 17 हज़ार शिक्षकों को नौकरी दी. कहा कि विश्व में कहीं भी इतने कम दिनों में इतनी ज़्यादा नौकरी नहीं दी गई है. भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा कि वो बताए को उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिया है.
"शिक्षा विभाग ने रिकॉर्ड 70 दिनों के अन्दर 2 लाख 17 हज़ार शिक्षकों को नौकरी दी. भाजपा खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, लेकिन नौकरी देने में विश्व रिकॉर्ड तो हमने बनाया है."- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जाः राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार ने जातीय जनगणना करा कर नजीर पेश किया है. पिछड़ी जातियों के लिए हमारी सरकार ने 65 फीसदी आरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती थीं कि भगवान भी आएंगे तो इन 4 लाख लोगों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया जा सकता, लेकिन नियोजित शिक्षक जिनकी संख्या चार लाख से भी ज्यादा है उसको राज्यकर्मी का दर्जा देने का ऐलान भी वर्तमान सरकार ने किया है. यह बड़ी उपलब्धि है.
बिहार में बेहतर शिक्षा दे रहे हैंः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के 15 महीने की सरकार बीजेपी के 10 साल की सरकार पर भारी है. मोदी सरकार ने 10 साल में सिर्फ 7 लाख के आसपास नौकरी दी है. यह आकड़ा भारत सरकार का ही है. जिसको संसद में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने पेश किया था. तेजस्वी और नीतीश की सरकार जो कहती है वह करती है. 15 महीना बनाम 10 साल पे भाजपा चर्चा कर ले. तेजस्वी का 15 महीने का कार्यकाल बिहार का स्वर्णिम काल है. हमलोग बिहार में बेहतर शिक्षा दे रहे हैं.
रोजगार के मुद्दे पर भाजपा करे डिबेटः राजद के प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग रोजगार देने के नाम पर सिर्फ वादा किये हैं. पूरा नहीं कर पाए. आप समझ लीजिए देश के युवाओं के साथ कितना बड़ा धोखा उन्होंने किया है. इसीलिए हम कहते हैं कि वो राजद से इस मुद्दे पर डिबेट करें. चर्चा कर सार्वजनिक रूप से बताएं कि देश को वो कहां धकेलने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश-तेजस्वी की सरकार है, रोजगार की भरमार है', नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर लगे पोस्टर पर RJD ने कही ये बात
इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Recruitment : बीपीएससी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, तैयारी में जुटी सरकार
इसे भी पढ़ेंः BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'