पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) ने आज राजद कार्यालय अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से राजद (RJD) के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद तेजस्वी यादव एक ओर जहां स्थापना दिवस को लेकर संवाददाताओं से बातचीत की वहीं राज्य सरकार और एनडीए गठबंधन पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद राजद अधिक लोकप्रिय है. एनडीए में तो तालमेल ही नहीं है.
ये भी देखें: RJD सिल्वर जुबली के मौके पर रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा- श्याम रजक
बड़े पैमाने पर आयोजित होगा स्थापना दिवस कार्यक्रम
तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की स्थापना की रजत जयंती है. इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जायेगा. कोरोना के कारण कई कार्यक्रम इस बार नहीं हो पायेंगे लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) वर्चुअल माध्यम से ही कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में आम जनता भी देखेगी और सुनेगी.
राज्य सरकार पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही हम विपक्ष में हैं फिर भी राजद सबसे बड़ी और जन-जन की पार्टी है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी राज्य में एक चरण का भी टीकाकरण नहीं हुआ है. कैसी तैयारी है, जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवा भी नहीं मिल रही है. पीएमसीएच (PMCH) और एनएमसीएच (NMCH) में ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन तक नहीं हो रहा है और सरकार सिर्फ दावे कर रही है.
बीजेपी के कटाक्ष का दिया जवाब
आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने टीका नहीं लेने पर तेजस्वी पर कटाक्ष किया था. इसको लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता वैसी ही है. उन्हें कुछ भी बयान देने दीजिए, हम उसे आशीर्वाद समझते हैं.
एनडीए पर किया कटाक्ष
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान को लेकर पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा है कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि एनडीए गठबंधन में तालमेल नहीं है. चुनाव के समय मे हमने 10 लाख रोजगार की बात कही थी तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उपहास उड़ाया था. बाद में बीजेपी ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात अपने घोषणा पत्र में कही. उसी समय पता चल गया था कि एनडीए में कितना तालमेल है. उन्होंने शराबबंदी पर भी तंज कसा और कहा कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. यह कैसी शराबबंदी है. जनता सब देख रही है.