ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी, राजद कार्यालय में 34 पाउंड का केक काटकर मनाया जन्मदिन - राजद कार्यालय में तेजस्वी का जन्मदिन

राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर तेजस्वी ने केक काटा. जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को केक खिलाया. कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं को तेजस्वी ने धन्यवाद दिया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी ने केक काटा.
तेजस्वी ने केक काटा.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 3:33 PM IST

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 9 नवंबर को जन्मदिन है. जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारी की थी. तेजस्वी आज 34 साल के हो गये, इसलिए 34 पाउंड का केक मंगाया गया था. तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे और केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया. तेजस्वी यादव के साथ मंत्री तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई राजद के नेता मौजूद थे.

तेजस्वी के जन्मदिन
तेजस्वी को केक खिलाया.

तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दियाः तेजस्वी यादव ने केक काटा. जगदानंद सिंह ने उन्हें केक खिलाया. वहीं मौजूद बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी को केक बधाई दी. तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों का राजद कार्यालय में तांता लगा था. तेजस्वी यादव स्टेज पर खड़ा होकर कार्यकर्ता से बधाई लेते दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने तेजस्वी यादव को सोने का मुकुट भी पहनाया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

"आज मेरा जन्मदिन है और आज ही बिहार विधानमंडल में आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाला बिल पास होने वाला है. बहुत खुशी की बात है कि जिस सामाजिक न्याय की बात हम लोग करते थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उसे सामाजिक न्याय के लिए काम भी होना शुरू हो गया है. यह हमारे जन्मदिन के लिए सबसे खुशी की बात है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

रोजगार के लिए सरकार काम कर रहीः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि राष्ट्रीय जनता दल उनके जन्मदिन को रोजगार दिवस के रूप में मना रहा है तो उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं युवाओं को रोजगार चाहिए और उसको लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. अगर रोजगार की बात कोई लोग कर रहे हैं तो बिहार के लिए अच्छी बात है.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Birthday : जेसीबी पर RJD कार्यकर्ताओं ने वैशाली में मनाया तेजस्वी यादव का बर्थडे, बुलडोजर पर ही काटा केक

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी, घर में परिवार के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : 'तेजस्वी ने कौन बाजीगरी या डिग्री हासिल की है, जिससे चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मानने के लिए पैसा आ रहा?'

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 9 नवंबर को जन्मदिन है. जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारी की थी. तेजस्वी आज 34 साल के हो गये, इसलिए 34 पाउंड का केक मंगाया गया था. तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे और केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया. तेजस्वी यादव के साथ मंत्री तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई राजद के नेता मौजूद थे.

तेजस्वी के जन्मदिन
तेजस्वी को केक खिलाया.

तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दियाः तेजस्वी यादव ने केक काटा. जगदानंद सिंह ने उन्हें केक खिलाया. वहीं मौजूद बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी को केक बधाई दी. तेजस्वी यादव को बधाई देने वालों का राजद कार्यालय में तांता लगा था. तेजस्वी यादव स्टेज पर खड़ा होकर कार्यकर्ता से बधाई लेते दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने तेजस्वी यादव को सोने का मुकुट भी पहनाया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

"आज मेरा जन्मदिन है और आज ही बिहार विधानमंडल में आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाला बिल पास होने वाला है. बहुत खुशी की बात है कि जिस सामाजिक न्याय की बात हम लोग करते थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उसे सामाजिक न्याय के लिए काम भी होना शुरू हो गया है. यह हमारे जन्मदिन के लिए सबसे खुशी की बात है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

रोजगार के लिए सरकार काम कर रहीः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि राष्ट्रीय जनता दल उनके जन्मदिन को रोजगार दिवस के रूप में मना रहा है तो उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं युवाओं को रोजगार चाहिए और उसको लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. अगर रोजगार की बात कोई लोग कर रहे हैं तो बिहार के लिए अच्छी बात है.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Birthday : जेसीबी पर RJD कार्यकर्ताओं ने वैशाली में मनाया तेजस्वी यादव का बर्थडे, बुलडोजर पर ही काटा केक

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी, घर में परिवार के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : 'तेजस्वी ने कौन बाजीगरी या डिग्री हासिल की है, जिससे चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मानने के लिए पैसा आ रहा?'

Last Updated : Nov 9, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.