पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी महासमर में पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री प्रदेश में तीन जनसभाएं को संबोधित करने वाल है. पीएम के चुनावी जनसभा पर विपक्ष लगातार हमालावर है. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री का बिहार की धारा पर स्वागत तो किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने तीखे कटाक्ष भी किया.
तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पीएम से पूछा की विकास के बड़े-बड़े दावे के बावजूद बिहार नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी क्यों है, इसका जवाब प्रधानमंत्री को चुनावी जनसभाएं में देना चाहिए.
'डबल इंजन की सरकार फिर भी विकास नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी को अपनी जनसभा में जनता को जवाब देना चाहिए कि नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अस्पताल सुविधा के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर क्यो हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 साल से डबल इंजन की सरकार चल रही है, बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हो पा रहा है.
नीतीश पर भी साधा निशाना
राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते 15 साल से नीतीश कुमार बिहार की गद्दी पर बने हुए है. बावजूद जितने भी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं, वह किस कारण से शुरू नहीं हो सका. वहीं, विशेष पैकेज के बारे में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साघते हुए कहा 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम ने विशेष पैकेज का ऐलान किया था. उस पैकेज का क्या हुआ. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सभी मामले पर जनता को जवाब देना चाहिए.
28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान
बता दें कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है.243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्टूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.