पटनाः राष्ट्रीय जनता दल का आज अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास से आरजेडी कार्यालय तक साइकिल मार्च निकाला. जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही पार्टी के नेताओं के बीच आपसी मतभेद की बात स्वीकार की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में तेजस्वी ने सभी गलतियों के लिए जनता से माफी मांगी. उन्होंने बिहार सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि जिसकी रीढ़ की हड्डी होती है, वही झुकता है. जिसकी नहीं होती वो रेंगता है. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी ने मंच से कही ये बातें..
- पार्टी के नेताओं के बीच आपसी मतभेद की बात को खुले मंच से किया स्वीकार
- पार्टी के नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़ देंगे तो हम दिल्ली में भी झंडा फहरा देंगे
- हमारे 15 सालों में बहुत काम हुआ है. लेकिन उस समय तेजश्वी नहीं था अगर हमसे कहीं कोई गलती हुई तो मैं माफी मांगता हूं
- जिसकी रीढ़ की हड्डी होती है वही झुकता है जिसकी हड्डी नहीं होता वो रेंगता है
- 55 घोटाले, बढ़ते अपराध, सीएए, बेरोजगारी, गरीबों के पलायन, सृजन घोटाले, बालिका गृह कांड के लिए नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए.
- नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे माफी मांगेंगे?
तेज प्रताप नहीं हुए शामिल
आरजेडी की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव निमंत्रण मिलने के बावजूद शामिल नहीं हुए. तेज प्रताप के नहीं आने पर कहा जा रहा है कि वे चन्द्रिका राय की भतीजी करिशमा राय के पार्टी में शामिल होने से नाराज चल रहे हैं.