पटना: लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपना नया ऑफिस शुरू करने वाले हैं. आपको बता दें कि पुराने सचिवालय स्थित बंद पड़े पुलिस हेड क्वार्टर में तेज प्रताप यादव अपना नया कार्यालय शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस विभाग का नया भवन पटेल भवन बन जाने के बाद पुराना पुलिस हेड क्वार्टर कई वर्षों से सुनसान पड़ा था. अब तेज प्रताप यादव उसे अपने विभाग का कार्यालय बनाकर गुलजार करने की तैयारी में हैं.
पुराने पुलिस हेड क्वार्टर में तेज प्रताप का कार्यालय: पुराने सचिवालय स्थित पुराने हेडक्वार्टर की सीढ़ी पर चढ़ते ही स्पेशल ब्रांच एडीजी का पुराना चेंबर हुआ करता था. इसमें सूबे के जो भी वीवीआईपी पर्सनालिटी थे, उन्हें पुलिस सुरक्षा देने पर सहमति मिलती थी. साथ ही बिहार में अतिथि के रूप में आने वाले लोगों को भी सुरक्षा दी जाती रही है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी के पुराने कार्यालय में अब तेज प्रताप यादव अपना नया कार्यालय शुरू कर रहे हैं और कार्यालय के बाहर तेज प्रताप यादव का नेम प्लेट भी लग चुका है. तेज प्रताप यादव के लिए नए चैंबर बनाए जाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. फिलहाल दरवाजे के बाहर तेज प्रताप यादव का नेमप्लेट चिपका दिया गया है. मंत्री के आप्त सचिव आदि के कमरे पर भी नेमप्लेट लगाया गया है.
तेजी से चल रहा काम: तेज प्रताप यादव समेत उनके सभी कर्मचारियों के कार्यालय को मरम्मत का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि कोरोना काल के समय पुलिस हेड क्वार्टर यहां से शिफ्ट होकर नए पटेल भवन में चला गया था. जिसके बाद से ही बिल्डिंग विरान पड़ा है. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव समेत उनके सभी कर्मचारियों के कमरे को दुरुस्त किया जा रहा है. रिनोवेशन का काम काफी तेजी से हो रहा है. दीवारों पर वॉल पुट्टी और फर्श पर मार्बल टाइल्स लगाए जा रहे हैं.
"पुलिस हेड क्वार्टर रहने पर काफी रौनक थी लेकिन अब बहुत कम रौनक है. दो तीन साल से खाली है."- मरम्मती कार्य में लगे कर्मचारी