पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने आज उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रांची जा रहे हैं. लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और रिम्स में उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप यादव ना सिर्फ लालू का हाल-चाल जानेंगे बल्कि पार्टी की गतिविधियों की जानकारी भी उन्हें देंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
पिछले कुछ दिनों में लालू यादव से उनकी बेटी, दामाद, पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मिल चुके हैं. हाल ही में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी. अब तेज प्रताप यादव अपने पिता का हाल जानने रांची जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वे पार्टी की गतिविधियों की जानकारी भी उन्हें देंगे. साथ ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लालू यादव से उनकी चर्चा होगी.
प्रशांत किशोर को लेकर करेंगे चर्चा
हाल ही में प्रशांत किशोर को लेकर पार्टी में दो तरह के बयान सामने आए थे. एक तरफ तेज प्रताप यादव ने प्रशांत किशोर को राजद में आने का न्योता दिया था वही जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी में स्वीकार करने से साफ तौर पर मना कर दिया था. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर पर पार्टी के स्टैंड को लेकर भी तेज प्रताप यादव लालू यादव से चर्चा करेंगे.