पटनाः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई. दीपिका इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं. वहीं, लोग इस फिल्म के जरिए दीपिका को सपोर्ट भी कर हैं. इस लिस्ट में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने ट्वीट कर दीपिका को समर्थन देते हुए बायकॉट करने वालों पर निशाना साधा है.
ट्विटर पर अपने बेबाकी के लिए मशहूर तेज प्रताप विरोधियों पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार दीपिका पादुकोण की फिल्म को बायकॉट कर रहे लोगों को तेज प्रताप ने निशाने पर लिया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है? ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं. दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो.'
-
इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।
">इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।
दीपिका को पप्पू यादव का समर्थन
तेज प्रताप यादव से पहले जाप संरक्षक पप्पू यादव दीपिका के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बॉयकॉट की अपील करने वाले वही लोग हैं जो बेटियों के चेहरे पर तेजाब फेंकते हैं. ये वही हैं जो JNU पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते हैं. ये वही हैं जो बेटियों के गैंगरेप करने वालों के पक्ष में खड़े होते हैं. अजीब इत्तेफाक है वह सब मोदी सरकार के भी साथ हैं.'
-
दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का बॉयकॉट की अपील करने वाले वही लोग हैं जो बेटियों के चेहरे पर तेजाब फेंकते हैं।ये वही हैं जो JNU पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते हैं।ये वही हैं जो बेटियों के गैंगरेप करने वालों के पक्ष में खड़े होते हैं।अजीब इत्तेफाक है वह सब मोदी सरकार के भी साथ हैं
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का बॉयकॉट की अपील करने वाले वही लोग हैं जो बेटियों के चेहरे पर तेजाब फेंकते हैं।ये वही हैं जो JNU पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते हैं।ये वही हैं जो बेटियों के गैंगरेप करने वालों के पक्ष में खड़े होते हैं।अजीब इत्तेफाक है वह सब मोदी सरकार के भी साथ हैं
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 8, 2020दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का बॉयकॉट की अपील करने वाले वही लोग हैं जो बेटियों के चेहरे पर तेजाब फेंकते हैं।ये वही हैं जो JNU पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते हैं।ये वही हैं जो बेटियों के गैंगरेप करने वालों के पक्ष में खड़े होते हैं।अजीब इत्तेफाक है वह सब मोदी सरकार के भी साथ हैं
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 8, 2020
पटना में समर्थक और विरोधियों में नोंकझोक
शुक्रवार को राजधानी पटना में मोना सिनेमा हॉल में फिल्म के विरोधी और समर्थकों में नोंकझोक हो गई. इस बीच वहां खड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दीपिका के जेएनयू में जाने पर कड़ा विरोध जताया. बता दें कि दीपिका के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में उतरने के बाद जहां कुछ लोग छपाक फिल्म का विरोध कर रहे थे, तो विपक्षी पार्टियां फिल्म के समर्थन में उतर आई.
ये भी पढेंः Public Review: 'छपाक' से मिला संदेश 'कभी हार नहीं माननी चाहिए'
कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई 'छपाक'
रिलीज होने के साथ ही 'छपाक' फिल्म को प्रशंसकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और राजस्थान में कर-मुक्त घोषित किया गया है. बता दें कि फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है.