पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर मां राबड़ी के साथ लॉकडाउन में बिताए कुछ पलों को साझा किया है. इन तस्वीरों में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी उनके सिर पर मालिश कर रही हैं.
तेज प्रताप ने लिखा, 'मां आपके प्यार ऋणी रहूंगा'. उन्होंने आगे पिता लालू यादव को याद करते हुए लिखा, 'मिस यू पापा'. गौरतलब है कि तेज प्रताप ने अपने बर्थडे के दिन से 'लालू की रसोई' चलाकर लोगों की मदद करने की मुहीम शुरू की है. तेज प्रताप हर रोज उन तमाम जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं.
बांसुरी बजा उठाई मजदूरों और छात्रों की आवाज
तेज प्रताप ने एक वीडियो भी साझा किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड पराई जाणे रे. 'सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो. अतः हे राजन, संघी ईंट से दबी हुई अंतरात्मा को जगाईए और उन बालकों का, उन गरीब मजदूरों की पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें और उन्हें अपने राज्य बिहार लाने का प्रबंध करें'.
मिस यू पापा...
इससे पहले भी तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए अपने पिता लालू यादव को याद किया था. अपने उस ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा, सभी के पापा लॉकडाउन में अपने बेटे के साथ हैं. लेकिन मेरे पापा मेरे पास नहीं. वो कैसे होंगे. खाना खाते होंगे या नहीं, मुझे कुछ नहीं पता.