पटना: राजद के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर तेज प्रताप यादव भले ही 10 सर्कुलर से प्रदेश राजद कार्यालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे हो, लेकिन वो पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसपर जब सवाल उठने लगे, तो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सफाई दी.
जगदानंद सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब थी. लिहाजा, वो कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर वापस लौट गए. दरअसल, पार्टी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप कुछ ही देर बाद वहां से चले गए. वो पार्टी के मुख्यमंच से दूर ही दिखाई दिए.
पढ़ें - तेजस्वी ने स्वीकारी RJD में मतभेद की बात, कहा- अगर हम एकजुट हों तो बिहार क्या दिल्ली भी करेंगे फतह
पोस्टर में नहीं मिली तेज प्रताप को जगह
पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यमंच पर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जगह दी. वहीं, तेज प्रताप की फोटो पोस्टर से गायब रही. ऐसे में चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि शायद यही वो वजह है कि तेज प्रताप घर वापस लौट गए.
पढ़ें - RJD के स्थापना दिवस पर विरोधियों की पोस्टरबाजी, 'धनकुबेर फेलस्वी के 24 संपत्ति का उद्भेदन'