पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में बेल मिल गई है. ऐसे में लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की जमानत की खुशी के मौके पर शुक्रवार की रात अपने सरकारी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ दिया जलाया और इस दौरान तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव की तस्वीर अपने साथ लिए दिखाई पड़े.
'आज भी हमारे लिए होली और दिवाली है. रमजान का महीना चल रहा है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव को बेल मिली है और हमें काफी खुशी हुई है. आज मैं बहुत खुश हूं. कोर्ट पर हमें भरोसा था. हमलोग 'राम' के इंतजार में हैं': तेज प्रताप यादव, विधायक, आरजेडी
ये भी पढ़ें: राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी, एक साथ मनी होली और दीपावली
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी पिता जी दिल्ली एम्स में रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार जाने वाली है और सरकार जल्द गिर जाएगी. बिहार के अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा जलने वाले जलते रहें, जनता हमारे साथ है. आज बिहार की जनता काफी खुश हैं.
वहीं, सुशील मोदी के लालू यादव की जमानत वाले वाले ट्वीट की तेजप्रताप यादव ने कहा कि वक्त आने दीजिए सुशील मोदी जिस सरकारी चर्च की जमीन को हड़प कर मॉल बनवा रहे हैं. सबसे पहले उस मॉल पर पीआईएल दायर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तीन साल तीन महीने 26 दिन बाद लालू को जमानत, पर माननी होगी ये शर्तें
दरअसल, चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत दे दी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने आरजेडी अध्यक्ष को जमानत दी है. लिहाजा लालू यादव के बाहर आने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. हालांकि जमानत देने के साथ ही झारखंड हाईकोर्ट ने कई शर्तें भी रखीं हैं, जिन्हें लालू यादव को मानना होगा.