पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने जा रही हैं. उससे पहले ही उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव आज से बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं. तेज प्रताप 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' के नारे के साथ जनता के बीच जाएंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए पूरे बिहार का दौरा करेंगे और तेजस्वी को सीएम बनाकर ही दम लेंगे.
आज तेजप्रताप सहरसा में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. इसके अलावा वह खगड़िया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़क पर हैं. ऐसे में वो इसके खिलाफ में हो रही सभाओं में वो लगातार जा रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को गिरती कानून व्यवस्था को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर लागू करने में पूरी तरह से फेल है.
'हर मोर्चे पर फेल है नीतीश सरकार'
आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है. दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. तेज प्रताप का कहना है कि राज्य की जनता सब देख रही है. जनता यह समक्ष चुकी है कि यह सरकार किसी काम की नहीं है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. बता दें कि तेज प्रताप ने 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' का नारा दिया है. इस नारे के साथ पूरे बिहार का दौरा करेंगे. उन्होंने एलान करते हुए कहा कि जब तक तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बना लेते तब तक वह चैन की सांस नहीं लेंगे.