ETV Bharat / state

BPSC Teacher Recruitment: बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में धांधली का आरोप - etv bharat bihar

बिहार लोक सेवा आयोग पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा (Teacher Candidates Protest ) किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली की गई है. जो अभ्यर्थी 2019 तक एसटेट (STET) पास नहीं हैं, जिनका 2019 तक कंप्यूटर साइंस में कोई डिग्री नहीं है, वैसे अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लियर कर जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा
BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 2:51 PM IST

बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा

पटना: बीपीएससी ने जब से शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी किया है, तब से अभ्यर्थियों में इसको लेकर रोष देखने को मिल रहा है. बुधवार को जैसे ही बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यालय खुला, कंप्यूटर साइंस सोशल साइंस समिति विभिन्न विषयों के शिक्षक अभ्यर्थी सैकड़ों की तादाद में आयोग कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment : शिक्षक बहाली में कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा: अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि जो अभ्यर्थी नोटिफिकेशन की अर्हता को पूरा नहीं करते हैं, वैसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करा कर ट्रेनिंग सेंटर भेजा जा रहा है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने परिणाम में धांधली के सबूत भी मीडिया के सामने रखा. वहीं अभ्यर्थियों के समर्थन में आयोग कार्यालय पहुंचे छात्र नेता दिलीप ने कहा कि उनके पास कंप्यूटर साइंस के सैकड़ों अभ्यर्थियों का फोन आया कि रिजल्ट में धांधली हुई है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"शिकायत मिलने के बाद मैं आयोग कार्यालय पहुंचा. यहां अभ्यर्थी विभिन्न विषयों में धांधली की बातें कह रहे हैं. एसटेट परीक्षा में बिहार के बाहर के अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकते थे तो फिर कंप्यूटर साइंस में बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का कैसे चयन हुआ है. जो अभ्यर्थी 2019 तक एसटेट पास नहीं हैं, जिनका 2019 तक कंप्यूटर साइंस में कोई डिग्री नहीं है, वैसे अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लियर कर जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है."- दिलीप, छात्र नेता

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

रिजल्ट में धांधली का लगाया आरोप: अभ्यर्थियों ने विभाग की काउंसलिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाया है और कहा कि यह कैसा वेरिफिकेशन कार्य हो रहा है, नोटिफिकेशन की अहर्ता को पूरा नहीं कर रहे हैं, उनको सेलेक्ट किया गया. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि कंप्यूटर साइंस के अलावा माध्यमिक में सोशल साइंस में भी काफी गड़बड़ी देखने को मिल रही है. गणित विषय में भी गड़बड़ी हुई है और काफी संख्या में बीएड अभ्यर्थी भी प्राइमरी में क्वालीफाई कर गए हैं और उन्हें ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है.

'दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी कैसे हुए चयनित?': मुजफ्फरपुर से आए सोशल साइंस के अभ्यर्थी गोपाल कुमार ने कहा कि "ईडब्ल्यूएस क्राइटेरिया से हैं और 60 नंबर माध्यमिक में सोशल साइंस विषय में आया है. बावजूद इसके मैं क्वालीफाई नहीं कर पा रहा और सोशल साइंस में दूसरे प्रदेशों के काफी संख्या में अभ्यर्थी क्वालीफाई कर गए हैं. सोशल साइंस में एसटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी बैठे हैं. एसटेट में दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी जब शामिल नहीं हो सकते थे तो कैसे वह सोशल साइंस में क्वालीफाई कर गए हैं?"

"सभी विषयों में व्यापक पैमाने पर धांधली" : समस्तीपुर से आए अभ्यर्थी राजेश कुमार ने बताया कि "वह माध्यमिक में गणित विषय से हैं और कट ऑफ से अधिक आने के बावजूद उनका नहीं हुआ है. जबकि जो एसटेट 2019 पास नहीं हैं, वैसे अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो गया है. कंप्यूटर साइंस वाले भी अभ्यर्थी परेशान हैं, सोशल साइंस वाले अभ्यर्थी परेशान हैं, अंग्रेजी के अभ्यर्थी परेशान हैं और सभी विषयों में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. वह आयोग से एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट और फर्जी तरीके से बहाल हुए कैंडिडेट्स की बहाली रद्द करते हुए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग करते हैं."

ये भी पढ़ें..

BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन

BPSC Teacher Recruitment : 'सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पद भरे जाएं' .. अभ्यर्थियों ने की 'एक पोस्ट, एक रिजल्ट' की मांग

Bihar Teacher Recruitment: 'जिसने दर्द दिया.. वही दवा देगा', B.Ed अभ्यर्थियों से जुड़े सवाल पर बोले BPSC अध्यक्ष

बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा

पटना: बीपीएससी ने जब से शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी किया है, तब से अभ्यर्थियों में इसको लेकर रोष देखने को मिल रहा है. बुधवार को जैसे ही बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यालय खुला, कंप्यूटर साइंस सोशल साइंस समिति विभिन्न विषयों के शिक्षक अभ्यर्थी सैकड़ों की तादाद में आयोग कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment : शिक्षक बहाली में कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा: अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि जो अभ्यर्थी नोटिफिकेशन की अर्हता को पूरा नहीं करते हैं, वैसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करा कर ट्रेनिंग सेंटर भेजा जा रहा है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने परिणाम में धांधली के सबूत भी मीडिया के सामने रखा. वहीं अभ्यर्थियों के समर्थन में आयोग कार्यालय पहुंचे छात्र नेता दिलीप ने कहा कि उनके पास कंप्यूटर साइंस के सैकड़ों अभ्यर्थियों का फोन आया कि रिजल्ट में धांधली हुई है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"शिकायत मिलने के बाद मैं आयोग कार्यालय पहुंचा. यहां अभ्यर्थी विभिन्न विषयों में धांधली की बातें कह रहे हैं. एसटेट परीक्षा में बिहार के बाहर के अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकते थे तो फिर कंप्यूटर साइंस में बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का कैसे चयन हुआ है. जो अभ्यर्थी 2019 तक एसटेट पास नहीं हैं, जिनका 2019 तक कंप्यूटर साइंस में कोई डिग्री नहीं है, वैसे अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लियर कर जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है."- दिलीप, छात्र नेता

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

रिजल्ट में धांधली का लगाया आरोप: अभ्यर्थियों ने विभाग की काउंसलिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाया है और कहा कि यह कैसा वेरिफिकेशन कार्य हो रहा है, नोटिफिकेशन की अहर्ता को पूरा नहीं कर रहे हैं, उनको सेलेक्ट किया गया. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि कंप्यूटर साइंस के अलावा माध्यमिक में सोशल साइंस में भी काफी गड़बड़ी देखने को मिल रही है. गणित विषय में भी गड़बड़ी हुई है और काफी संख्या में बीएड अभ्यर्थी भी प्राइमरी में क्वालीफाई कर गए हैं और उन्हें ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है.

'दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी कैसे हुए चयनित?': मुजफ्फरपुर से आए सोशल साइंस के अभ्यर्थी गोपाल कुमार ने कहा कि "ईडब्ल्यूएस क्राइटेरिया से हैं और 60 नंबर माध्यमिक में सोशल साइंस विषय में आया है. बावजूद इसके मैं क्वालीफाई नहीं कर पा रहा और सोशल साइंस में दूसरे प्रदेशों के काफी संख्या में अभ्यर्थी क्वालीफाई कर गए हैं. सोशल साइंस में एसटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी बैठे हैं. एसटेट में दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी जब शामिल नहीं हो सकते थे तो कैसे वह सोशल साइंस में क्वालीफाई कर गए हैं?"

"सभी विषयों में व्यापक पैमाने पर धांधली" : समस्तीपुर से आए अभ्यर्थी राजेश कुमार ने बताया कि "वह माध्यमिक में गणित विषय से हैं और कट ऑफ से अधिक आने के बावजूद उनका नहीं हुआ है. जबकि जो एसटेट 2019 पास नहीं हैं, वैसे अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो गया है. कंप्यूटर साइंस वाले भी अभ्यर्थी परेशान हैं, सोशल साइंस वाले अभ्यर्थी परेशान हैं, अंग्रेजी के अभ्यर्थी परेशान हैं और सभी विषयों में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. वह आयोग से एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट और फर्जी तरीके से बहाल हुए कैंडिडेट्स की बहाली रद्द करते हुए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग करते हैं."

ये भी पढ़ें..

BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन

BPSC Teacher Recruitment : 'सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पद भरे जाएं' .. अभ्यर्थियों ने की 'एक पोस्ट, एक रिजल्ट' की मांग

Bihar Teacher Recruitment: 'जिसने दर्द दिया.. वही दवा देगा', B.Ed अभ्यर्थियों से जुड़े सवाल पर बोले BPSC अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.