ETV Bharat / state

पटना में टीचर को कोचिंग से घसीटकर किया अगवा, पिटाई के बाद जख्मी हालत में छोड़ा - गुरुकुल कोचिंग सेंटर पटना

पटना में कुछ बदमाशों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कोचिंग टीचर (Coaching Center Teacher Kidnapped In Patna) को बदमाशों ने घसीटते हुए बाहर निकाला और फिर उन्हें अगवा करके अपने साथ ले गए.

पटना में टीचर को कोचिंग से घसीटकर किया अगवा
पटना में टीचर को कोचिंग से घसीटकर किया अगवा
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:18 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में एक वीडियो सोशल मीडिया (Patna viral video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीचर को घसीटते हुए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. घटना अशोक राजपथ स्थित एक कोचिंग सेंटर की है. शिक्षक (Teacher Beaten Up After Kidnapped In Patna) का नाम एके झा है, जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भूगोल पढ़ाते हैं. घटना के बाद परिजन और कोचिंग वाले दिन भर परेशान रहे, उसके बाद शाम को जख़्मी स्थिति में भिखना पहाड़ी के पास अपराधियों ने उन्हें छोड़ दिया. अब पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद बता रही है. हालांकि पीड़ित टीचर ने इस मामले की लिखित शिकायत अभी पुलिस में नहीं की है.

ये भी पढे़ंः सीतामढ़ी में DCLR की दबंगई, जूता उतारकर मारने दौड़ा.. VIDEO वायरल

अधमरे हालात में बीच सड़क पर फेंकाः जानकारी के मुताबिक पटना के मुसल्लमपुर हाट के गुरुकुल कोचिंग सेंटर के शिक्षक एके झा को कुछ युवकों ने अगवा कर उनकी जमकर पिटाई की. सोशल साइट पर वीडियो वायरल करने वाले ने जानकारी दी है कि पिटाई करने के बाद टीचर को बदमाशों ने अधमरे हालात में बीच सड़क पर फेंक दिया. वायरल वीडियो में भी साफ-साफ देखा जा रहा है कि पटना में दिन दहाड़े कोचिंग में घुसकर कुछ लोगों ने भूगोल के टीचर एके झा को जबरन कोचिंग से निकाला और अपने साथ लेते गए.

आधे दर्जन लोगों ने दिया घटना को अंजामः पुलिस के अनुसार यह घटना अशोक राजपथ स्थित अमन ज्योति कोचिंग सेंटर में हुई है. अगवा करने वालों की संख्या करीब आधे दर्जन में देखी जा रही है, जो मारते पीटते टीचर को लेकर संस्थान से बाहर निकल रहे हैं. घटना को अंजाम देने पहुंचे युवकों में से कुछ लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं तो कुछ का चेहरा खुला है. यह पूरी वारदात कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद दिन भर परिजन परेशान रहे. बाद में शाम पांच बजे भिखना पहाड़ी मोड़ के पास जख़्मी स्थिति में बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया.

दर्ज नहीं कराई गई शिकायतः पुलिस का इस मामले में कहना है कि जो लोग अगवा टीचर को ले गए थे उनके साथ पुराना विवाद था और रुपये के लेन देन के विवाद में यह घटना घटी है. पुलिस का ये भी कहना है की इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

पटनाः राजधानी पटना में एक वीडियो सोशल मीडिया (Patna viral video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीचर को घसीटते हुए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. घटना अशोक राजपथ स्थित एक कोचिंग सेंटर की है. शिक्षक (Teacher Beaten Up After Kidnapped In Patna) का नाम एके झा है, जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भूगोल पढ़ाते हैं. घटना के बाद परिजन और कोचिंग वाले दिन भर परेशान रहे, उसके बाद शाम को जख़्मी स्थिति में भिखना पहाड़ी के पास अपराधियों ने उन्हें छोड़ दिया. अब पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद बता रही है. हालांकि पीड़ित टीचर ने इस मामले की लिखित शिकायत अभी पुलिस में नहीं की है.

ये भी पढे़ंः सीतामढ़ी में DCLR की दबंगई, जूता उतारकर मारने दौड़ा.. VIDEO वायरल

अधमरे हालात में बीच सड़क पर फेंकाः जानकारी के मुताबिक पटना के मुसल्लमपुर हाट के गुरुकुल कोचिंग सेंटर के शिक्षक एके झा को कुछ युवकों ने अगवा कर उनकी जमकर पिटाई की. सोशल साइट पर वीडियो वायरल करने वाले ने जानकारी दी है कि पिटाई करने के बाद टीचर को बदमाशों ने अधमरे हालात में बीच सड़क पर फेंक दिया. वायरल वीडियो में भी साफ-साफ देखा जा रहा है कि पटना में दिन दहाड़े कोचिंग में घुसकर कुछ लोगों ने भूगोल के टीचर एके झा को जबरन कोचिंग से निकाला और अपने साथ लेते गए.

आधे दर्जन लोगों ने दिया घटना को अंजामः पुलिस के अनुसार यह घटना अशोक राजपथ स्थित अमन ज्योति कोचिंग सेंटर में हुई है. अगवा करने वालों की संख्या करीब आधे दर्जन में देखी जा रही है, जो मारते पीटते टीचर को लेकर संस्थान से बाहर निकल रहे हैं. घटना को अंजाम देने पहुंचे युवकों में से कुछ लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं तो कुछ का चेहरा खुला है. यह पूरी वारदात कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद दिन भर परिजन परेशान रहे. बाद में शाम पांच बजे भिखना पहाड़ी मोड़ के पास जख़्मी स्थिति में बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया.

दर्ज नहीं कराई गई शिकायतः पुलिस का इस मामले में कहना है कि जो लोग अगवा टीचर को ले गए थे उनके साथ पुराना विवाद था और रुपये के लेन देन के विवाद में यह घटना घटी है. पुलिस का ये भी कहना है की इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.