ETV Bharat / state

पटना : बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - Child Brutally Beaten In Patna

सोशल मीडिया पर एक शिक्षक द्वारा नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल (Child Brutally Beaten In Patna) होने के बाद पटना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित जया पब्लिक स्कूल का था. पढ़ें पूरी खबर..

बच्चे की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
बच्चे की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:23 PM IST

पटना: पटना (Patna Crime News) जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शिक्षक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने इसपर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित किया और आरोपी शिक्षक को नालंदा जिले के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार (Teacher Arrested For Beating Minor Child) कर लिया. आरोपी शिक्षक का नाम अमरकांत कुमार है, जो जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 5 साल के बच्चे को कसाई की तरह पीटता रहा टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो ढूंढ रही पुलिस

एसएसपी ने किया मामले का खुलासा: पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि 2 जुलाई 2022 को पटना पुलिस को एक वीडियो मिली थी. वीडियो में शिक्षक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाले 1 नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था. पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की तो मामला धनरूआ थाना क्षेत्र में स्थित जय पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान का निकला.

नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई: एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब पीड़ित बच्चे से संपर्क किया तो पीड़ित बच्चे के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को नालंदा के तेल्हारा इलाके से उसके चाचा के घर से गिरफ्तार कर लिया. पटना एसएसपी के मुताबिक आरोपी शिक्षक अपने ही शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकतें कर रहा था. जिसे पीड़ित बच्चे ने देख लिया था. इसी को लेकर आरोपी शिक्षक ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी है. फिलहाल पीड़ित बच्चे का काउंसलिंग करवाया गया है और काउंसलिंग के बाद बच्चे की स्थिति पहले से बेहतर है.

"दो जुलाई 2022 को सोशल मीडियो पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था. धनरूआ थाना अंतर्गत ग्राम वीर ओरियारा में एक जया पब्लिक स्कुल है. जहां पर एक शिक्षक का छोटे बच्चे को बेरहमी से मारने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया. तुरंत उस बच्चे को ट्रेस करवाया गया. 6 साल का बच्चा है. फिर उसके माता-पिता से संपर्क किया गया. उसके माता पिता ने कंप्लेन किया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई गई और आरोपी अमरकांत कुमार को नालंदा के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी अपने चाचा के घर छिपा हुआ था."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

क्या है पूरा मामला: बीते दिनों राजधानी पटना के आसपास एक ट्यूशन क्लास में पढ़ाई के दौरान 6 साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया था. वीडियो में ट्यूशन टीचर द्वारा मासूम बच्चे की लाठी-डंडे से कसाई की तरह पिटाई किया जा रहा था. बच्चा पिटाई से बचने के लिए गुहार लगाते-लगाते जमीन पर बेहोश होकर गिर जा रहा था. शिक्षक इसके के बाद भी नहीं रुका. इस दौरान शिक्षक बच्चे पर लात-घूसा बरसाते रहे. शिक्षक तब तक पीटते रहे, जब तक कि बच्चा बेहोश नहीं हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वीडियो जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का बताया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

पटना: पटना (Patna Crime News) जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शिक्षक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने इसपर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित किया और आरोपी शिक्षक को नालंदा जिले के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार (Teacher Arrested For Beating Minor Child) कर लिया. आरोपी शिक्षक का नाम अमरकांत कुमार है, जो जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 5 साल के बच्चे को कसाई की तरह पीटता रहा टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो ढूंढ रही पुलिस

एसएसपी ने किया मामले का खुलासा: पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि 2 जुलाई 2022 को पटना पुलिस को एक वीडियो मिली थी. वीडियो में शिक्षक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाले 1 नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहा था. पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की तो मामला धनरूआ थाना क्षेत्र में स्थित जय पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान का निकला.

नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई: एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब पीड़ित बच्चे से संपर्क किया तो पीड़ित बच्चे के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को नालंदा के तेल्हारा इलाके से उसके चाचा के घर से गिरफ्तार कर लिया. पटना एसएसपी के मुताबिक आरोपी शिक्षक अपने ही शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकतें कर रहा था. जिसे पीड़ित बच्चे ने देख लिया था. इसी को लेकर आरोपी शिक्षक ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी है. फिलहाल पीड़ित बच्चे का काउंसलिंग करवाया गया है और काउंसलिंग के बाद बच्चे की स्थिति पहले से बेहतर है.

"दो जुलाई 2022 को सोशल मीडियो पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था. धनरूआ थाना अंतर्गत ग्राम वीर ओरियारा में एक जया पब्लिक स्कुल है. जहां पर एक शिक्षक का छोटे बच्चे को बेरहमी से मारने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया. तुरंत उस बच्चे को ट्रेस करवाया गया. 6 साल का बच्चा है. फिर उसके माता-पिता से संपर्क किया गया. उसके माता पिता ने कंप्लेन किया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई गई और आरोपी अमरकांत कुमार को नालंदा के तेल्हाड़ा से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी अपने चाचा के घर छिपा हुआ था."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

क्या है पूरा मामला: बीते दिनों राजधानी पटना के आसपास एक ट्यूशन क्लास में पढ़ाई के दौरान 6 साल के एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया था. वीडियो में ट्यूशन टीचर द्वारा मासूम बच्चे की लाठी-डंडे से कसाई की तरह पिटाई किया जा रहा था. बच्चा पिटाई से बचने के लिए गुहार लगाते-लगाते जमीन पर बेहोश होकर गिर जा रहा था. शिक्षक इसके के बाद भी नहीं रुका. इस दौरान शिक्षक बच्चे पर लात-घूसा बरसाते रहे. शिक्षक तब तक पीटते रहे, जब तक कि बच्चा बेहोश नहीं हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वीडियो जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का बताया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.