ETV Bharat / state

सीट विवाद पर डिप्टी CM का तंज- 'RJD ने हमेशा कांग्रेस को नीचा दिखाया है.. आज भी वही किया' - आरजेडी न्यूज

बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी-कांग्रेस के बीच मचे घमासान पर बीजेपी ने तंज कसा है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी ने हमेशा कांग्रेस को नीचा दिखाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर...

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:59 PM IST

पटनाः बिहार में मुंगेर के तारापुर (Tarapur) और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही घमासान छिड़ गया है. यह घमासान उपचुनाव का नहीं बल्कि महागठबंधन में उम्मीदवारी को लेकर है. दोनों सीटों पर आरजेडी (RJD) के द्वारा बिना अन्य दलों की सहमति के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तंज कसा है.

इसे भी पढे़ं- बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित

"महागठबंधन में लोग निजी हितों के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमलोग लोगों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं. महागठबंधन और एनडीए में हर जगह आपको फर्क दिखेगा. आज आरजेडी ने खुद का फायदा देखते हुए कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है. इसी से सबकुछ स्पष्ट है. आरजेडी ने हमेशा कांग्रेस को नीचा दिखाने का काम किया है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें जनता की तनिक भी चिंता नहीं है. इन लोगों ने जनता के विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं. इन्हें बस अपने परिवार की चिंता रहती है. वहीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. इसे लोग भी जानते हैं.

इसे भी पढे़ं- बिना सहमति RJD ने उतारे 2 सीटों पर प्रत्याशी, नहीं ली गई अन्य दलों से सहमति: कांग्रेस

बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट के लिए रविवार शाम को आरजेडी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लालू प्रसाद यादव के हवाले से दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों की घोषणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. गणेश भारती को कुशेश्वरस्थान और अरुण कुमार साह को तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा भी कि क्या दोनों ही सीटों पर आरजेडी के द्वारा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नाराज नहीं होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.लेकिन, आरजेडी के तमाम दावों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने इसे महागठबंधन की घोषणा मानने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस ने इसकी सूचना आलाकमान को भी दे दी है.

पटनाः बिहार में मुंगेर के तारापुर (Tarapur) और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही घमासान छिड़ गया है. यह घमासान उपचुनाव का नहीं बल्कि महागठबंधन में उम्मीदवारी को लेकर है. दोनों सीटों पर आरजेडी (RJD) के द्वारा बिना अन्य दलों की सहमति के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तंज कसा है.

इसे भी पढे़ं- बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित

"महागठबंधन में लोग निजी हितों के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमलोग लोगों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं. महागठबंधन और एनडीए में हर जगह आपको फर्क दिखेगा. आज आरजेडी ने खुद का फायदा देखते हुए कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है. इसी से सबकुछ स्पष्ट है. आरजेडी ने हमेशा कांग्रेस को नीचा दिखाने का काम किया है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें जनता की तनिक भी चिंता नहीं है. इन लोगों ने जनता के विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं. इन्हें बस अपने परिवार की चिंता रहती है. वहीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. इसे लोग भी जानते हैं.

इसे भी पढे़ं- बिना सहमति RJD ने उतारे 2 सीटों पर प्रत्याशी, नहीं ली गई अन्य दलों से सहमति: कांग्रेस

बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट के लिए रविवार शाम को आरजेडी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लालू प्रसाद यादव के हवाले से दोनों सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों की घोषणा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की. गणेश भारती को कुशेश्वरस्थान और अरुण कुमार साह को तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा भी कि क्या दोनों ही सीटों पर आरजेडी के द्वारा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नाराज नहीं होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.लेकिन, आरजेडी के तमाम दावों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने इसे महागठबंधन की घोषणा मानने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस ने इसकी सूचना आलाकमान को भी दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.