पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला जा रहा है. ऐसे में गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली. यहां मसौढ़ी के रेलवे गुमटी चौराहा के पास हिंदू भाइयों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए नींबू पानी का स्टाल लगा रखा था. इसका उद्घाटन एसडीएम, एएसपी और डीसीएलआर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें : moharram 2023: पटना में मोहर्रम के मौके पर निकला अलम का जुलूस, लाखों लोग हुए शामिल
गंगा-जमुनी तहजीब की दिखी झलक: मोहर्रम के ताजिया जुलूस में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. इस मौके पर मसौढ़ी के तमाम बुद्धिजीवी और समाजसेवी और मुस्लिम भाई शामिल रहे. मौके पर एएसपी शुभम आर्य ने कहा है कि यह गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण है. वहीं एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा जिस जगह पर हिंदू और मुस्लिम भाई मिलकर रहते हैं. वहां पर प्रशासन का बोझ हल्का हो जाता है. विधि व्यवस्था का संधारण करना आसान हो जाता है. त्योहार में ऐसे ही मिल जुल कर रहते हुए काम करें और सद्भावपूर्ण समाज का निर्माण करें.
"यहां पर हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के लिए नींबू पानी का स्टाल लगाया है यह एक बेहद सुखद है और आने वाले दिनो के लिए समाज के लिए कि अच्छा संदेश है". - शुभम आर्य, एएसपी मसौढी
38 जगहों पर तैनात थे दंडाधिकारी: मोहर्रम को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 38 जगहों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. मोहर्रम में कई जगहों से ताजिया जुलूस निकल रहा है. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर संतोष कुमार, मकसूद रजा, मोहम्मद मकबूल, छोटे ठाकुर, कृष्णा सिंह, डॉक्टर रामजयपाल डॉक्टर सुधीर आदि शामिल रहे.