पटना: कोरोना के सकेंड वेव से पूरा देश परेशानी में है. देश में हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, कई लोगों की जान जा रही है. कोरोना मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार और स्वास्थ्य महकमा तत्पर है फिर भी इलाज के अभाव में कई लोगों की मौत हो रही है. मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बार अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें- चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आपदा में अवसर तलाशना बंद करें और टीका के साथ दवा पर जीएसटी तत्काल रोके. पूरे देश में फ्री टीका और दवा उपलब्ध करवाएं. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो नैतिक रूप से आपको प्रधानमंत्री के पद पर रहने का अधिकार नहीं है. तत्काल पद छोड़ें और राजनाथ सिंह या गडकरी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएं.
-
#प्रधानमंत्रीमोदी #आपदा में अवसर तलाशना बंद करें और टीका, दवा पर #जीएसटी तत्काल रोके और पूरे देश में निशुल्क टीका, दवा उपलब्ध कराएं अन्यथा नैतिक रूप से आपको पद पर रहने का अधिकार नहीं तत्काल पद छोड़ें तथा श्री #राजनाथ सिंह या #गडकरी जी को #प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलाएं 🌸🙏
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#प्रधानमंत्रीमोदी #आपदा में अवसर तलाशना बंद करें और टीका, दवा पर #जीएसटी तत्काल रोके और पूरे देश में निशुल्क टीका, दवा उपलब्ध कराएं अन्यथा नैतिक रूप से आपको पद पर रहने का अधिकार नहीं तत्काल पद छोड़ें तथा श्री #राजनाथ सिंह या #गडकरी जी को #प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलाएं 🌸🙏
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) May 10, 2021#प्रधानमंत्रीमोदी #आपदा में अवसर तलाशना बंद करें और टीका, दवा पर #जीएसटी तत्काल रोके और पूरे देश में निशुल्क टीका, दवा उपलब्ध कराएं अन्यथा नैतिक रूप से आपको पद पर रहने का अधिकार नहीं तत्काल पद छोड़ें तथा श्री #राजनाथ सिंह या #गडकरी जी को #प्रधानमंत्री पद का शपथ दिलाएं 🌸🙏
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) May 10, 2021
मोदी सरकार को बताया अमानवीय
बता दें कि इसके अलावा स्वामी चक्रपाणि ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार टीके पर जीएसटी वसूल कर स्वतंत्रता के बाद सबसे अमानवीय और निंदनीय सरकार साबित हो रही है. धिक्कार है ऐसे मोदी सरकार पर, उन्हें देश को फ्री कोरोना टीका देना चाहिए. नैतिक रूप से अब प्रधानमंत्री मोदी को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.