पटना: बीजेपी की पूर्व नेत्री सुषमा साहू का नामांकन रद्द हो गया है. सुषमा साहू ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में बांकीपुर के वर्तमान विधायक नितिन नवीन पर नामांकन रद्द कराने का आरोप लगाया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ही सुषमा साहू फूट-फूट कर रोने लगी.
'बीजेपी नेताओं ने कराया है नामांकन रद्द'
दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व बीजेपी नेत्री सुषमा साहू ने बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था. लेकिन स्क्रूटनी के दौरान कुछ गड़बड़ी होने के कारण सुषमा साहू का नामांकन रद्द हो गया. वहीं सुषमा साहू ने बताया कि वह निम्न वर्ग से आती हैं. इसलिए बीजेपी के नेताओं ने उनका नामांकन रद्द करवा दिया है.
'राष्ट्रीय पार्टी से लड़ती चुनाव, तो करते सभी नेता समर्थन'
सुषमा साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि नेता सिर्फ महिला उत्थान की बात करते हैं. और महिलाओं का मनोबल तोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी राष्ट्रीय पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ रही होती, तो सभी नेता मेरा समर्थन करते.
प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा- सुषमा साहू
सुषमा साहू ने बताया कि मैं पार्टी में निस्वार्थ भावना से वर्षों सेवा में लगी रही. जिसका नतीजा यह रहा कि पार्टी नेताओं ने मेरा नामांकन रद्द करवा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हूं. ऐसे भी कुछ दिन बाद पार्टी की तरफ से मुझ पर कार्रवाई की जाती.