पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले ही जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को देश से भागने से रोक लिया.
सुमो ने कहा कि सरकार ने इतनी तेजी दिखायी कि गोयल दंपती को रोकने के लिए मुंबई से उड़ान भरने के बावजूद विमान को वापस उतारा गया. यदि ऐसा न होता तो सिर्फ तीन घंटे बाद गोयल दुबई के मरीना स्थित अपने पेंटहाउस में होता.
-
सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखायी सख्ती pic.twitter.com/v9TjUJxBVE
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखायी सख्ती pic.twitter.com/v9TjUJxBVE
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2019सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखायी सख्ती pic.twitter.com/v9TjUJxBVE
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2019
माल्या-नीरव मोदी पर कार्रवाई
सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में विजय माल्या-नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के खिलाफ सख्ती की थी. 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागने वाले माल्या की 13 हजार करोड़ की संपत्ति अबतक जब्त की जा चुकी है. नीरव को लंदन की जेल में पहुंचा कर मुंबई में उसका बंगला डायनामाइट से उड़ाया जा चुका है.
नरेश गोयल को आसमान से उतारा
सुमो ने कहा है कि माल्या और नीरव का प्रत्यर्पण कर जल्द भारत लाया जायेगा. एनडीए सरकार ही वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में दलाली खाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से पकड़ कर लायी थी. बैंकों के कर्ज और धोखाधड़ी के मामले में लिप्त नरेश गोयल को आसमान से उतार कर सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी रखने का संकेत दिया है.
नरेश गोयल पर 11 हजार करोड़ का कर्ज
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग माल्या और नीरव के विदेश भागने पर शोर मचा रहे थे, उन्होंने गोयल को भागने से रोकने पर चुप्पी क्यों साध ली. बता दें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल अपनी पत्नी के साथ विदेश जा रहे थे तभी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. गोयल पर नौ भारतीय बैंकों के 11 हजार करोड़ रुपये कर्ज हैं.