पटना: बिहार में मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग चुकी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. उधर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी को धन्यवाद तो किया, लेकिन आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता का पद उनसे कोई नहीं छीन सकता है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बायो में भी 'ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ऑफ सुशील कुमार मोदी' कर दिया है.
-
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
सुशील मोदी ने किया ट्वीट
सुशील मोदी ने अपने पूरे ट्वीट में पार्टी की तरफ से मिलने वाली दूसरी जिम्मेदारियों का पालन करने की बात कह दी, लेकिन साथ ही नाराजगी भरे स्वर में यह भी कह डाला कि कार्यकर्ता का पद तो उनसे कोई ‘छीन’ नहीं सकता.