ETV Bharat / state

महंगाई नियंत्रित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा बजट: सुशील मोदी - union budget

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आद्री परिसर में आयोजित बजट सेमिनार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में लाया गया केंद्रीय बजट, रोजगार पैदा करने, महंगाई नियंत्रित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

सुशील मोदी
सुशील मोदी
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:55 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 6:42 AM IST

पटना: केंद्रीय बजट पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में केंद्रीय बजट रोजगार पैदा करने और महंगाई नियंत्रित करने के लिए लिये लाया गया है.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत
आद्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है. बजट में एक लाख 75 हजार करोड़ का राजस्व निजीकरण और लोक उपक्रमों के विनिवेश के जरिए जुटाने का प्रावधान किया गया है. निजीकरण को लेकर अब लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. 1990 तक भारत और चीन के प्रति व्यक्ति की आय लगभग समान थी. लेकिन कृषि में सुधार करके चीन आगे निकल गया. अब भारत भी उस दिशा में आगे बढ़ चला है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद

समय की मांग है निजीकरण
सुशील मोदी ने कहा कि देश में 300 से ज्यादा लोक उपक्रम हैं. जिसमें प्रतिशत से ज्यादा घाटे में चल रहे हैं. लिहाजा निजीकरण समय की मांग है. बैंकों को जिंदा रखने के लिए सरकार ने दो लाख 71 हजार करोड. रुपए दिए. वर्तमान में एयर इंडिया का घाटा बढ़कर 60 हजार करोड़ हो गया है. सरकार दो सरकारी बैंकों के साथ एक बीमा कंपनी का अगले साल निजीकरण करेगी. घाटे में चल रहे लोकउपक्रमों को ढोते रहने की जरूरत नहीं है.

पटना: केंद्रीय बजट पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में केंद्रीय बजट रोजगार पैदा करने और महंगाई नियंत्रित करने के लिए लिये लाया गया है.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत
आद्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है. बजट में एक लाख 75 हजार करोड़ का राजस्व निजीकरण और लोक उपक्रमों के विनिवेश के जरिए जुटाने का प्रावधान किया गया है. निजीकरण को लेकर अब लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. 1990 तक भारत और चीन के प्रति व्यक्ति की आय लगभग समान थी. लेकिन कृषि में सुधार करके चीन आगे निकल गया. अब भारत भी उस दिशा में आगे बढ़ चला है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद

समय की मांग है निजीकरण
सुशील मोदी ने कहा कि देश में 300 से ज्यादा लोक उपक्रम हैं. जिसमें प्रतिशत से ज्यादा घाटे में चल रहे हैं. लिहाजा निजीकरण समय की मांग है. बैंकों को जिंदा रखने के लिए सरकार ने दो लाख 71 हजार करोड. रुपए दिए. वर्तमान में एयर इंडिया का घाटा बढ़कर 60 हजार करोड़ हो गया है. सरकार दो सरकारी बैंकों के साथ एक बीमा कंपनी का अगले साल निजीकरण करेगी. घाटे में चल रहे लोकउपक्रमों को ढोते रहने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.