ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- बिहार जैसे गरीब राज्य को इस आम बजट का सबसे ज्यादा मिलेगा लाभ - etv bharat

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि ये बजट रोजगार पैदा करने वाला बजट है. 14 सेक्टर में जो पीएलआई स्किम है इसमें 60 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. इस बजट से सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का बजट पेश कर दिया. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आम बजट की सराहना की (Sushil Modi on Union Budget). सुशील मोदी ने बजट को रोजगार पैदा करने वाला बजट बताया. बजट का फोकस रोजगार पैदा करने पर है. पूंजीगत व्यय जिससे रोजगार बढ़ाया जा सकता है, उस पर साढ़े सात लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं पिछले साल साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए खर्च किया गया था, जो 2019-20 की तुलना में 35 प्रतिशत ज्यादा था. इसे इस बार बढ़ाकर साढ़े सात लाख करोड़ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट

सुशील मोदी (Sushil Modi Praised Union Budget 2022) ने कहा कि 14 सेक्टर में जो पीएलआई स्किम है इसमें 60 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और लगभग 30 लाख करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश होगा. इसलिए पूरे बजट का फोकस रोजगार कैसे पैदा किया जाए इस पर है. जिन लोगों को लगता था कि चुनावी साल है तो चुनाव को ध्यान में रखकर घोषणाएं की जाएगी, तो बहुत सावधानीपर्वक इसका ध्यान रखा गया है.

इस बजट में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि जो क्रिप्टो करंसी है जिस पर पिछले दो साल से चर्चा हो रही थी उस पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है. ये एक क्रांतिकारी कदम है. पूरी दुनिया में केवल चीन ने डिजिटल करंसी को लॉन्च किया है, चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश होगा जो डिजिटल करंसी लॉन्च करने जा रही है, यानी कि अब नोट की जरूरत नहीं है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई घरों का निर्माण किया जा रहा है, वंदे भारत ट्रेनों का शुरू किया जाना है, इस पूरे बजट का फोकस रोजगार पर ही है.

''ये बजट कोई राज्य केंद्रित नहीं होता है. ऐसा नहीं है कि हर राज्य के लिए अलग-अलग पेज है. गरीबों के लिए जो योजनाएं हैं उसमें सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. अगर रोजगार सृजित होगा तो विकसित राज्यों की तुलना में बिहार जैसे राज्यों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. अगर कृषि क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है, उन्होंने कहा कि 2 लाख 37 हजार करोड़ से ज्यादा की धान और गेहूं की खरीद होगी, तो उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. बिहार जैसे गरीब राज्य को इस बजट का सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार देश का बजट पेश कर दिया. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आम बजट की सराहना की (Sushil Modi on Union Budget). सुशील मोदी ने बजट को रोजगार पैदा करने वाला बजट बताया. बजट का फोकस रोजगार पैदा करने पर है. पूंजीगत व्यय जिससे रोजगार बढ़ाया जा सकता है, उस पर साढ़े सात लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं पिछले साल साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए खर्च किया गया था, जो 2019-20 की तुलना में 35 प्रतिशत ज्यादा था. इसे इस बार बढ़ाकर साढ़े सात लाख करोड़ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट

सुशील मोदी (Sushil Modi Praised Union Budget 2022) ने कहा कि 14 सेक्टर में जो पीएलआई स्किम है इसमें 60 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और लगभग 30 लाख करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश होगा. इसलिए पूरे बजट का फोकस रोजगार कैसे पैदा किया जाए इस पर है. जिन लोगों को लगता था कि चुनावी साल है तो चुनाव को ध्यान में रखकर घोषणाएं की जाएगी, तो बहुत सावधानीपर्वक इसका ध्यान रखा गया है.

इस बजट में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि जो क्रिप्टो करंसी है जिस पर पिछले दो साल से चर्चा हो रही थी उस पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है. ये एक क्रांतिकारी कदम है. पूरी दुनिया में केवल चीन ने डिजिटल करंसी को लॉन्च किया है, चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश होगा जो डिजिटल करंसी लॉन्च करने जा रही है, यानी कि अब नोट की जरूरत नहीं है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई घरों का निर्माण किया जा रहा है, वंदे भारत ट्रेनों का शुरू किया जाना है, इस पूरे बजट का फोकस रोजगार पर ही है.

''ये बजट कोई राज्य केंद्रित नहीं होता है. ऐसा नहीं है कि हर राज्य के लिए अलग-अलग पेज है. गरीबों के लिए जो योजनाएं हैं उसमें सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. अगर रोजगार सृजित होगा तो विकसित राज्यों की तुलना में बिहार जैसे राज्यों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. अगर कृषि क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है, उन्होंने कहा कि 2 लाख 37 हजार करोड़ से ज्यादा की धान और गेहूं की खरीद होगी, तो उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ बिहार को मिलेगा. बिहार जैसे गरीब राज्य को इस बजट का सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.