पटना: इस वक्त बिहार की सियासत से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आ रही है. राज्यसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने साफ कर दिया है कि वह इस एकमात्र सीट के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा. हालांकि इसके पहले राजद की तरफ से दावा किया जा रहा था कि वह सुशील मोदी को वाक ओवर नहीं देगा.
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में पुष्टि की है कि सदन में बहुमत के आंकड़ों के आधार पर ही राज्यसभा चुनाव लड़ा जाता है और बहुमत एनडीए के पास है, इसलिए राजद इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं देगा.
आज नामांकन की आखिरी तारीख
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए 14 दिसंबर को मतदान निर्धारित है. नामांकन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है. कल तक राजद की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया था और यह दावा किया जा रहा था कि उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
रीना पासवान के इनकार के बाद आरजेडी ने बदला इरादा
इसके पहले लोजपा की रीना पासवान के नाम पर सहमति बनाने के लिए राजद चिराग पासवान से बातचीत कर रहा था. लेकिन जब राजद को लोजपा ने दो टूक कह दिया कि वे इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं देंगे, तो राजद ने भी अपने हाथ खींच लिए हैं. ऐसे में अब इस चुनाव में मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी और आज ही सुशील मोदी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा.
रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई थी सीट
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. जिसके लिए एनडीए ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है. सुशील कुमार मोदी ने 2 दिसंबर को नामांकन दाखिल किया था और एनडीए की तरफ से यह दावा भी किया जा रहा था कि सुशील मोदी का निर्वाचन निर्विरोध तय है.