पटनाः बिहार में सियासी पारा उबाल मार रहा है. विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुद्दे भी कई सारे खड़े हो गए हैं. एक तरफ लालू यादव परिवार से सीबीआई और ईडी की पूछताछ का मामला अभी सुर्खियों में चल रहा है, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की सदस्यता मामले में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh ) ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी मशीनरी और न्यायपालिका के दुरूपयोग का आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह को ही आड़े हाथो लेते हुए लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलों के लिए जिम्मेदार बताया है.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam : 'देश में इमरजेंसी जैसे हालात', तेजस्वी से CBI की पूछताछ पर बोले ललन सिंह
ट्विटर पर भी जंग जारीः सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह पर हमला करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर कई सारे आरोपों का ठिकरा फोड़ा है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि व्यक्तिगत तौर पर निशाना साधकर न्यायालय में बरी हुए भागलपुर दंगा के आरोपी को 15 साल बाद केस खुलवाकर ललन सिंह ने ही सजा दिलवाई. दरअसल, 15 साल बाद भागलपुर दंगा के में दोषमुक्त हो चुके कामेश्वर यादव को 15 साल बाद ललन सिंह ने फिर से केस शुरू करवाकर सजा दिलाई है.
-
•लालू परिवार मीडिया के सामने दहाड़ते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
•ललन सिंह के कारण भागलपुर दंगे में बरी किए जा चुके कामेश्वर यादव को 15 वर्ष बाद सजा हुई।
">•लालू परिवार मीडिया के सामने दहाड़ते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 26, 2023
•ललन सिंह के कारण भागलपुर दंगे में बरी किए जा चुके कामेश्वर यादव को 15 वर्ष बाद सजा हुई।•लालू परिवार मीडिया के सामने दहाड़ते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 26, 2023
•ललन सिंह के कारण भागलपुर दंगे में बरी किए जा चुके कामेश्वर यादव को 15 वर्ष बाद सजा हुई।
लालू यादव के परिवार के नहीं झुकने वाली बात पर सुशील मोदी ने दिया जवाबः वहीं लालू यादव और उनके परिवार के झुकने और नहीं झुकने वाले बयान पर भी सुशील मोदी ने कटाक्ष किया है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि लालू परिवार मीडिया और जनता के सामने तो दहड़ते फिरते हैं, लेकिन सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं. आगे उन्होंने ट्वीट किया है कि लालू यादव झुके, न झुके, लेकिन चार मामलों में सजायाफ्ता तो हो ही चुके हैं. वैसे भी यहां झुकने या नहीं झुकने का सवाल ही नहीं है, सवाल यहां पुख्ता सबूत का है. अगर लालू यादव या उनके परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत है तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता.
"लालू परिवार मीडिया और जनता के सामने तो दहड़ते फिरते हैं, लेकिन सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं. लालू यादव झुके, न झुके, लेकिन चार मामलों में सजायाफ्ता तो हो ही चुके हैं. वैसे भी यहां झुकने या नहीं झुकने का सवाल ही नहीं है, सवाल यहां पुख्ता सबूत का है. अगर लालू यादव या उनके परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत है तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता" - सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी