पटना: सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार पर बनी बायोपिक फिल्म सुपर थर्टी रिलीज की गई. इसको लेकर राजधानी पटना के सिनेमा घरों में दर्शकों के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार देर शाम 7:00 से 10:00 के शो में सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और कोचिंग के सभी छात्रों के साथ गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल में सुपर थर्टी फिल्म देखी.
फिल्म देखकर निकलने के बाद छात्रों के बीच मौजूद सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार ने ईटीवी से कहा कि उन्हें यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनके किरदार को बखूबी निभाया है. उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है. आनंद कुमार ने कहा कि जिस तरह कलाकारों ने उनके परिवार वालों का कैरेक्टर प्ले किया है. वो भी बखूबी ढंग से किया है. सभी कलाकारों ने फिल्म में उम्दा परफॉर्मेंस दी है और फिल्म बेहद शानदार बनी है.
हौसले होंगे बुलंद...
सुपर थर्टी को देख कर सिनेमा हॉल से निकलते दर्शको ने कहा कि यह फिल्म बेहद शानदार बनी है. इस फिल्म में जिस तरह से यह मैसेज दिया गया है कि राजा का बेटा ही राजा नहीं बनेगा और जो राजा बनने का हकदार होगा वही राजा होगा.
यह छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगी. किस तरह बताया गया है कि सभी छात्रों को पढ़ने का अधिकार है, वो समाज को शिक्षित करेगा. छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील मोदी से अपील की कि इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री किया जाए.