पटना : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुशांत के परिजनों द्वारा पटना हाईकोर्ट में लेटर पेटिशन दायर किया गया. पैटिशन में कोर्ट से मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को देने की मांग की गयी है.
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए पटना हाइकोर्ट में पत्र भेज कर याचिका दायर की गई है. इस मामलें की जांच पटना पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की गई है. पवन कुमार पाठक और गौरव कुमार की ओर से पत्र भेज कर यह मांग की गई है. गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है.
उच्चतम न्यायालय ने खारिज की थी याचिका
कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट की रूटीन बेंच कोरोना के कारण बंद होने से परिजनों ने लेटर पेटिशन दिया है. आपको बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर सुशांत के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अब परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
14 जून को मुंबई में सुशांत ने की थी आत्महत्या
बता दें कि 14 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.
पुलिस ने डॉ क्रेसी चावड़ा से पूछताछ की है. सात महीने तक चावड़ा ने सुशांत का इलाज किया था. डॉक्टर ने कहा सुशांत के परिजन उनसे कभी नहीं मिले थे. सुशांत ने फरवरी से दवा खानी छोड़ दी थी. पटना एसएसपी ने भी डॉक्टर से बात की है.
कुक और ड्राइवर से भी हुई पूछताछ
सुशांत के नये कुक और ड्राइवर से भी पुलिस ने पूछताछ की है. क्योंकि 6 से 8 महीने पहले पुराने कुक और ड्राइवर को रिया ने भगा दिया था. चार डॉक्टरों ने सुशांत का इलाज किया था. दिल बेचारा की सूटिंग के टाइम सुशांत मानसिक तौर पर बेहतर थे.
दिलबेचरा के निदेशक से भी पटना पुलिस जानकारी लेगी. पटना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हासिल करेगी. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के सवाल का जबाब भी तैयार करने में पटना पुलिस जुटी है. पुलिस ने बैंक से सभी कागजात हासिल कर लिया है.