ETV Bharat / state

Bakrid 2023: 110 किलो का सुल्तान और 90 किलो का सलमान, पटना में लगा मजमा - पटना न्यूज

बकरीद की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही है. थानों में शांति समिति की बैठक में की जा रही है. इन सब के बीच मसौढ़ी में 110 किलो का सुल्तान और 90 किलो का सलमान अपने वजन और कीमत से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पढ़ें, पूरी खबर.

Bakrid 2023
Bakrid 2023
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 5:01 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 6:13 AM IST

पटना: बकरीद में बकरों का आकर्षक बाजार लगता है. अपने वजन और कीमत से सुल्तान और सलमान बकरा मसौढ़ी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बकरा के शौकीन मसौढ़ी के रहमतगंज के निवासी मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया कि तोतापरी प्रजाति का 110 किलो का बकरा है, जिसका नाम सुल्तान रखा है. वही दूसरा अजमेरी प्रजाति का बकरा है जिसका वजन 90 किलो है. इसका नाम सलमान है. इनकी कीमत लाखों में है.

इसे भी पढ़ेंः मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

बकरों का बाजार सज रहाः सुल्तान कोल्ड ड्रिंक पीता है और सलमान मक्खन भी खाता है. यह दोनों बकरा पूरे मोहल्ले ही नहीं पूरे मसौढ़ी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर कोई बकरों के वजन और खूबसूरती पर फिदा है. ईद उल अजहा का त्योहार 29 तारीख को मनाया जाने की उम्मीद है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाएगी इसके लिए बकरों की मंडी भी अभी से सजना शुरू हो गया है.

"110 किलो का सुल्तान और 90 किलो का सलमान, दोनों बकरा हमारे मसौढ़ी के लिए आकर्षण का केंद्र है. वजन और खूबसूरती से लोग इस पर फिदा हैं."- मकसूद मलिक, रहमतगंज, मसौढ़ी

बकरे की कुर्बानी दी जाएगी: सलमान और सुल्तान बकरे के मालिक मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया बकरीद पर्व को लेकर इस बकरे की कुर्बानी दी जाएगी. जिसमें एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, एक हिस्सा अपने लिए और बाकी हिस्सा उन तमाम गरीबों के बीच तक्सीम किया जाएगा और यह उन लोगों के बीच वितरण किया जाता है जो कुर्बानी देने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में वैसे परिवारों को बीच 2 हिस्से तकसीम कर दी जाती है. बकरीद पर मसौढ़ी गांधी मैदान में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है.

पटना: बकरीद में बकरों का आकर्षक बाजार लगता है. अपने वजन और कीमत से सुल्तान और सलमान बकरा मसौढ़ी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बकरा के शौकीन मसौढ़ी के रहमतगंज के निवासी मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया कि तोतापरी प्रजाति का 110 किलो का बकरा है, जिसका नाम सुल्तान रखा है. वही दूसरा अजमेरी प्रजाति का बकरा है जिसका वजन 90 किलो है. इसका नाम सलमान है. इनकी कीमत लाखों में है.

इसे भी पढ़ेंः मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

बकरों का बाजार सज रहाः सुल्तान कोल्ड ड्रिंक पीता है और सलमान मक्खन भी खाता है. यह दोनों बकरा पूरे मोहल्ले ही नहीं पूरे मसौढ़ी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर कोई बकरों के वजन और खूबसूरती पर फिदा है. ईद उल अजहा का त्योहार 29 तारीख को मनाया जाने की उम्मीद है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाएगी इसके लिए बकरों की मंडी भी अभी से सजना शुरू हो गया है.

"110 किलो का सुल्तान और 90 किलो का सलमान, दोनों बकरा हमारे मसौढ़ी के लिए आकर्षण का केंद्र है. वजन और खूबसूरती से लोग इस पर फिदा हैं."- मकसूद मलिक, रहमतगंज, मसौढ़ी

बकरे की कुर्बानी दी जाएगी: सलमान और सुल्तान बकरे के मालिक मोहम्मद मकसूद मलिक ने बताया बकरीद पर्व को लेकर इस बकरे की कुर्बानी दी जाएगी. जिसमें एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, एक हिस्सा अपने लिए और बाकी हिस्सा उन तमाम गरीबों के बीच तक्सीम किया जाएगा और यह उन लोगों के बीच वितरण किया जाता है जो कुर्बानी देने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में वैसे परिवारों को बीच 2 हिस्से तकसीम कर दी जाती है. बकरीद पर मसौढ़ी गांधी मैदान में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.